नमस्कार किसान साथियों, मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट में आपको आने वाले दिनों में मुंग भाव पर तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट विस्तार से बतायेंगे. बीते सप्ताह मुंग का अच्छा कारोबार हुआ है और भाव में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है. कुछ महीने बाद मुंग की खेती भी शुरू होने वाली है.
मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट: जानिए भाव विशेस्ग्यो से
मूँग सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 9200 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 9200 रूपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग मैं कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया और भाव स्थिर दर्ज हुआ। मूंग के दाम पिछले सप्ताह कही नरम तो कही गरम रहे।
आवक और मांग
मंडियों में मूंग की आवक काफी कमजोर है; और घरेलु मांग की पूर्ति नाफेड बिक्री से हो रहीं। नाफेड द्वारा भी बहुत कम मात्रा में भी मूंग की टेंडर में बिक्री हो रही उससे मांग की पूर्ति होनी मुश्किल। कारोबारियों की नजर अब ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल पर जो मांग की पूर्ति के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है।
सरकारी अधिकारीयों का मानना है की इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादन 10 लाख टन रहने का अनुमान है मध्य प्रदेश में खंडवा लाइन की छिटपुट आवक शुरू हो गई और धीरे धीरे आवक बढ़ेगी। ग्रीष्मकालीन मूंग की अच्छी आवक 15 मई के बाद से देखने को मिलेगा जिससे भाव की तेजी पर ब्रेक लग सकता है।
मुंग भाव भविष्य
मूंग के दाम अभी वर्तमान भाव के आसपास रह सकते हैं लेकिन जैसे जैसे आगे ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक बढ़ेगी तो भाव पर दबाव भी देखने को मिल सकता है। इस वर्ष मूंग के दाम एमएसपी 7755 से काफी ऊपर है तो शुरू में पूरी आवक का प्रेशर मंडियों में होगा जिससे सभी को भरपूर माल मिलने की संभावना है।
देश में उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत सभी जगह पाइपलाइन खाली है तो यह देखना रोचाक होगा की क्या आवक के दबाव के सामने अच्छी मांग रहने से भाव पर क्या असर होगा? फिलहाल मूंग में हम न्यूट्रल है और वर्तमान भाव में सिमित खरीदी के सलाह देंगे मूँग रखा है तो बैच कर निकल जाये।
यह भी देखे
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव