Weather Update Today: 12 जिलों में होगी बारिश मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Mandi News: Mp Weather Update, अगस्त में कमजोर बारिश से फसलो में काफी प्रभाव पड़ा है, लेकिन इसी बिच मौसम विभाग ने बड़ी सुचना देते हुए 12 जिलो में बारिश के संकेत दिए है, मोसम विभाग के अनुसार 12 जिलो में बारिश की अच्छी सम्भावना है.

पिछले 7 दिनों से मौसम में ओसत तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, और मानसून की गतिविधियां भी काफी कम देखने को मिल पा रही है. मौसम विभाग केंद्र भोपाल के अनुसार कुछ जिलो जैसे जबलपुर नर्मदा पुरम सागर इंदौर और ग्वालियर में पिछले 2 दिनों में बारिश की गतिविधिया देखने को मिली है.

Mp Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार अभी रीवा चंबल, शहडोल और रीवा सम्भाग के जिलो में मौसम बना रहा है. पुराने आंकड़ो की बात करें तो मध्य प्रदेश में जून से लेकर आज तक 10% तक कम वर्षा दर्ज हुई है. क्षेत्रो की बात की जाये तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में 13 % और पूर्वी मध्य प्रदेश में 7% वर्षा कम हुई है।

अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश का मौसम

Mp Weather Update: मौसम विभाग, भोपाल के अनुसार अगले 24 घंटे में इंदौर और नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में बारिश की सामान्य गतिविधिया देखि जा सकती है. मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, मंडला, रायसेन, विदिशा, जबलपुर, सीहोर, दमोह, भोपाल, बालघाट, सागर, और शिवनी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम खंड बारिश हो सकती है. बाकी के सभी जिलों में मौसम साफ और तापमान में गिरावट बना रहने की संभावना है।

Some Error