मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटो में राजस्थान के 15 जिलों में बारिश होने की संभवाना है, और प्रदेश में 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाए चलने की संभवाना है. मौसम ने अपनी करवट फिर से बदल ली है. राजस्थान में 4 दिन लागातार बारिश होने की संभवाना है. मौसम विभाग के अनुसार 15 अक्टूबर यानियो नवरात्रा के दिन राजस्थान के कुछ जिलों में एक बार फिर से लगातार 4 दिन बारिश होने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिर में प्रदेश के 15 जिलों में कही हल्की तो कही मुसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटा हवाए चलेगी. मौसम विभाग जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ आज देखने को मिल सकता है. जिसका असर राजस्थान के उतरी और पश्चिमी क्षेत्र में देखा जायेगा.
*🔹उपरोक्त तंत्र के असर से 15 अक्टूबर को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों तथा पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।* pic.twitter.com/L5pY73ioTK
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) October 14, 2023
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 15 को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के आस पास वाले क्षेत्र में और पूर्वी राजस्थान के साथ जयपुर समभग के सात जिलों के साथ कुल 15 जिलों में बारिश होने की पूर्ण संभवाना है. 16 और 17 को जोधपुर सभाग, बिकनेर संभाग, अजमेर सभाग, जयपुर के संभाग के साथ 23 जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है. जोधपुर और बीकानेर के संभाग में कही कही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज हवाए चलने की संभाना है.
18 अक्टूबर को राजस्थान के उतरी और पूर्वी क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें
SBI बैंक की तरफ से बड़ी खुशखबरी, इस स्कीम के तहत 3 लाख रुपए पाने का शानदार अवसर, सभी ग्राहक तुरंत देखे
कल से होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग जयपुर के हेड के सनुसार 15 को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने वाला है. जिसके असर से राजस्थान में करिस्ब 4 दिन कुछ जिलों में बारिश देखि जा सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ से बन रहा है साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग की टीम के अनुसार जम्मू के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है. इस नए सिस्टम से राजस्थान के जिले बीकानेर, गंगानगर पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। जिसकी वजह से कल देर रात तक मौसम में बदलाव देखे गए है. इस नए सिस्टम के कारण उतरी भारत में समय से पहले बर्फबारी होने की भी संभावना है.