Ncdex तेजी मंदी रिपोर्ट में आज जीरा, धनिया, और ग्वार गम व् ग्वार का भाव साझा करेंगे. सुबह सुबह आज इन तीनो अनाज में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 12 जनवरी 23 सुबह जीरा के भाव, ग्वार और ग्वार गम के भाव, और धनिया में अच्छी तेजी देखि जा रही है.
किसान भाइयो के लिए यह बहुत सुखद खबर है क्योकि पिछले सालो से स्थिर भाव के चलते तेजी नही बन पा रही थी. धीरे-धीरे भाव रफ्तार लेने से किसान और व्यापारी काफी उत्साहित है. साथियों हम हमारे पोर्टल AajkaMandiBhav रोजाना ताजा भाव की अपडेट देते है. अपने अनाज का व्यापार करने से पहले हाजिर भाव अवश्य देख ले. बोली और मांग से भाव में तेजी मंदी होना स्वभाविक है.
जीरा भाव NCDEX तेजी मंदी रिपोर्ट
जीरा भाव में आज NCDEX में 0.82% का उछाल लेकर भाव न्यूनतम 34,910/- रूपये और अधिकतम भाव 35,150/- रूपये प्रति क्विंटल तक रहा. जीरा भाव में कल यानि गुरुवार के मुकाबले 285 रूपये की तेजी देखने को मिली. जीरे की आवक नागौर और मेड़ता मंडी में अच्छी देखने को मिली, जोधपुर की मंडियो में जीरे की भरपूर मांग चल रही है.
यह भी देखे- राजस्थान में जीरा का भाव मंडी में रिकार्ड स्तर पर
ग्वार भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट
भारत ग्वार का मुख्य एक्सपोर्ट देश है, दुनिया भर में भारत का ग्वार खूब विक्रय होता है. 2023 के शुरुवात में ही अमेरिका से शुभ संकेत देखने को मिल रहे है. अमेरिका में कच्चे तेल के कुए फिर से चालू होने लगे है. NCDEX में आज ग्वार गम ने 0.99% का उछाल लिया. आज ग्वार गम का न्यूनतम भाव 13,560/- और अद्धिक्तं भाव 13,654 रूपये प्रति क्विंटल रहा.
ग्वार कल थोड़ा मंदा हुआ लेकिन अभी धीरे धीरे भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल पा रही है. आज ग्वार का ताजा भाव 6315/- रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है. अनुमान के अनुसार फरवरी-मार्च तक ग्वार का भाव बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी देखे – ग्वार भाव भविष्य 2023: इंटरनेशनल मार्केट में फिर बढ़ी ग्वार गम मांग की उम्मीद
धनिया में NCDEX तेजी मंदी रिपोर्ट
धनिया में कल के मुकाबले आज सुबह सुबह NCDEX में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. धनिया आज 0.68% का उछाल लेकर 52 रूपये की तेज बिक रहा है. अभी धनिया का ताजा न्यूनतम भाव 7646/- अधिकतम भाव 7770/- रूपये प्रति क्विंटल रहा.
अस्वीकरण– हमारे पोर्टल पर भाव की रिपोर्ट व्यापारी और ऑनलाइन नेटवर्कों से जुटाकर आपसे साझा करती है. किसी लाभ-हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नही होगा. व्यापार खुद की रिस्क पर करे. धन्यवाद
जय जवान जय किसान