प्रधानमंत्री किसान योजना : क़िस्त धारक किसानो के लिए नई गाइडलाइन, गलती करी तो नहीं मिलेंगे 2000 रुपए

प्रधानमंत्री किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानो की मदद के लिए योजना का संचालन किया गया है। PMKY किसान योजना में किस्तों के माध्यम से राशी वितरित की जाती है, हाल में ही इसमें कुछ बदलाव किये गए है ताकि इस योजना का लाभ केवल पात्र किसानो को हि दिया जा सके.

इस योजना में एक छोटी सि गलती किसानो को योजना से वंचित रख सकती है, इसलिए नीचे दिए गए मुलभुत गाइड लाइन को पढ़े और योजना का लाभ उठाये. प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ लेने के लिए हमने इसकी उन दो – चार गलतियों को बताया है जो किसानो के लिए आवश्यक है.

नई गाइडलाइन, गलती करी तो नहीं मिलेंगे 2000 रुपए

किसान साथियों, हमारे देश में एक तिहाई आबादी आज क्रषि पर आधारित है, और लीगो के जीवन जीने का आधार सबसे बड़ा आज कृषि ही है. किसानो को आर्थिक लाभ देने के लीयते सरकार द्वारा समय समय पर योजनाये चलाई जाती है ताकि किसान साथी इनका लाभ ले सके.

केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिएPARDHAN MANTRI KISAN YOJNA का संचालन किया। इस योजना के माध्यम से किसानो को 2000 का लाभ दिया जाता है, जो किस्तों के माध्यम से सीधा किसानो के खातो में जमा होता है.

योजना के अंतर्गत 1 साल में कुल 3 किस्तों का भुगतान किया जाता है, इसमें कुल राशी 6000 रूपये होती है. कभी कभी छोटी मोटी गलती से किसानो का पैसा अटक जाता है, इसलिए नीचे दिए गए पॉइंट पर एक बार जरुर चेक कर ले-

  1. E-KYC में ना रहें त्रुटि: योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी सबसे जरूरी काम है, इसलिए आप इसे नजदीकी csc सेंटर या e-mitra सेंटर पर अपनी kyc जरुर करवा ले. PARDHAN MANTRI KISAN YOJNA में ई- केवाईसी सबसे महत्वपूर्ण है।
  2. बैक खाता अपडेट: प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ लेने के लिए अपने खाते को चालू रखे क्योंकि बहुत बार किसान भाई अपने खाते में लेनदेन नही कर पाते है. बैंक की गॉइड लाइन के अनुसार 3 माह यानि 90 दिन में किसी प्रकार का लेनदेन ना होने पर खाते को बंद कर दिया जाता है. क्रप्या अपने बैंक में जाकर अपने खाते का अपडेट ले और उसमे थोड़ा लेनदेन करते रहे.

PMKY 14TH KISAT UPDATE

अभी केंद्र सरकार के द्वारा इसकी कोई अधिकारिक पुष्ठी नहीं की गई है, जैसे ही इसकी कोई निविदा सुचना जारी होगी है, तो हम आपको जरुर बतायेंगे. PARDHAN MANTRI KISAN YOJNA क़िस्त आने से पहले उपर दिए गए 2 काम जरुर कर ले ताकि आपको वंचित ना रहना पड़े.

यह भी देखे

सभी किसान साथी समय रहते अपनी जानकरी को दुरुस्त करें, और अपने आसपास किसानो को भी इसके बारे में जरुर अवगत कराए. 13th क़िस्त में हजारो किसान सिर्फ kyc और बैंक खाते वाली गक्ति के कारण वंचित रह गये थे. जिन किसानो को योजना का लाभ नहीं मिल रहा, वो किसान PARDHAN MANTRI KISAN YOJNA पोर्टल पर अपना रजिस्टर करवाए.

Some Error