एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है, बगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मि सकता है. कल का दिन और रात में सर्दी ज्यादा महसूस की गयी है. आज दिन के समय में तेज धुप का अहसास किया जा रहा है. मगलवार के मुकाबले में तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा गिरवाट देखने को मिली है.
बीते दिनों में रात के समय में ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है, बगाल की कड़ी में परिवर्तन होने के कारण हवाए ने भी दिशा बदल दी है. जिसके कारण आज दिन के समय में गर्मी का अहसास हो रहा है. कल शाम तक असमान में धुंध आना शुरू हो गयी थी और आज तेज धुप के साथ दिन का स्वागत सूर्य देव ने किया है. कल का तपमान 11 और 28 के लगभग दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें
प्रदेश में होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय, अगले 24 घंटो में ऐसा होने वाला है मौसम
पहाड़ो से आने वाली हवाए के कारण बढ़ेगी सर्दी
उतरी भारत में आज नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो गया है. लेकिन इसकी वजह से मौसम में ज्यादा परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. उतरी भारत में बर्फबारी होने के बाद प्रदेश में ठंड ज्यादा पढ़ जायेगी.