IMD रिपोर्ट: राजस्थान में आज रात इन 5 जिलो में भारी अंधड़, अलर्ट जारी

राजस्थान में अभी आंधी का दौर चालू है. आज और कल प्रदेश में पांच भागो में धुल वाला तूफान आने वाला है, जिसके स्पेट में कुछ जिलो ओ सामिल किया गया है . आज रात जोधपुर, बीकानेर, जयपुर में घुल भरी आंधी का सामना करना पड़ सकता है. इस तूफान के चपेट में आसपास वाले क्षेत्र के जिलो में असर दिखाई देगा. रविवार के मोर्निग में कुछ स्थानों पर शुप्रभात करने के लिए तेयार हो सकती है. कुछ क्षेत्रो में मानसून का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन मौसम विभाग जयपुर के अनुसार जून के लास्ट सप्ताह में कुछ क्षेत्रो में मानसून प्रवेस करेगा.

यह भी देखे:- अब बेरोजगार को रोजगार देने जा रही सरकार,किसान  ड्रोन पायलट के लिए सरकारों देगी  फ्री ट्रेनिंग और 50% सब्सिडी , यह करे आवेदन  दे रही है यहां

अगले दो दिन में दो जिलो में होगी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में हवा ने एक चक्रवात का निर्माण किया हुआ है. जिसका प्रभाव जोधपुर और बीकानेर में दिखाई दे सकता है. इन दो भागो में तज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभवाना है. आज रात को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर में देर रात तक मेघगर्जन के साथ तेज आंधी आने की संभवाना है. बाकि क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभवाना जताई गयी है.

यह भी देखे:- सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना : सरकार की तरफ से लगाये Free सोलर पैनल

फिर आएगा तापमान 45 डिग्री

6 जून को पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान को अलविदा कहने वाला है, और उधर गर्मी और लू बेसबरी से इंतजार कर रही है. जून के दुसरे सप्ताह में गर्मी अपना तांडव शुरू करने की संभवाना है, हिमालय क्षेत्र पर बना विक्षोभ ने अपनी गति तेज की तो जल्दी ही प्रदेश ठंडा होने वाला है. यदि जम्मू से आने वाला विक्षोभ ने विलम किया तो राजस्थान में जून के दुसरे और चोथे के आदे तक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आज कुछ क्षेत्र में तापमान 42 डिग्री तक पहुँच गया है. इस मौसम के दौर में लू एक बार फिर राजस्थान की गलियों में अपना चक्कर लगाने की समभ्वाना जताई गयी है.

यह भी देखे:-राजस्थान मौसम विभाग ने इन 9 जिलों में जारी किया ओलावृष्टि और तेज आंधी का ओरेंज अलर्ट

मानसून का लम्बा इंतजार

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमे साफ कहा गया है की जब तक मानसून केरल तट तक नहीं पहुच जाता तब तक अनुमान बेकार है. वेसे तो केरल में मानसून दो तिन दिन में पहुचने की संभवाना है. समय पर पहुचने के बाद राजस्थान में जून के लास्ट सप्ताह में जमकर बरसने वाला है. लेकिन मानसून अभी दूर है तो आप गर्मी का इंतजार करे.

देश का मानसून

भारत का मौसम
भारत का मौसम

Some Error