पश्चिमी विक्षोभ के अब देखगा असर, बदलने वाला है मौसम, धुप ने किये तेवर तीखे

राजस्थान में सर्दी अपने तेवर तीखे कर दिए है. आज सुबह बर्फ की चादर देखने को मिली है. रात के समय जमकर सर्दी होती है और जा प्रदेश में दिन के समय में धुप ने अपने तेवर तीखे कर लिए है. राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मौसम तक मौसम शुष्क रहेगा. और तापमान में गिरवाट दर्ज की जायेगी.

उंझा मंडी 16 दिसंबर 2023 : सौफ और तिल भाव में रही तेजी, इसबगोल भाव में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 के बीच नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभवाना है. जिसके चलते तापमान में उतारचढ़ाव देखने को मिलेगा. आज प्रदेश के उतरी और पूर्वी क्षेत्र में धुप ने अपने तेवर तीखें कर लिए है. तापमान में ज्यादा गिरवाट देखने को नही मिलेगा. रात के तापमान में गिरवाट देखि जायेगी. बीते दिन में माउन्ट आबू का तापमान डेड डिग्री दर्ज किया गया है.

2024 वर्ष में अगले 5 महीने तक नहीं बजेगी शहनाई, इन 61 दिन में कर सकते है गज लक्ष्मी राजयोग

आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी

जैसे-जैसे दिसंबर का महीना निकल रहा है ठंड का एहसास बढ़ता जा रहा है. कई जगहों पर कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. प्रदेश में दोपहर की धूप राहत दे रही है। लेकिन रात होते-होते ठंड हावी हो जाती है। मौसम केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी. दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी।

Some Error