मटर सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार कानपुर यूपी 4350/4550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4350/4500 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान मटर मे बिकवाली का दबाव बना रहने व मांग कमजोर बनी रहने से -50 रूपये प्रति कुन्टल गिरावट दर्ज हुआ, दाल मिलर्स की लिवाली कमजोर।
इसी प्रकार ललितपुर मटर में भी इस साप्ताह 50 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गयी और इस नरमी के साथ भाव सप्ताहांत में 3625/4300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। बिकवाली का दबाव बढ़ने व लिवाली कमजोर बनी रहने जालौन मटर में इस साप्ताह 170 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी.
इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में 3950/4032 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। इसी प्रकार राठ मटर में भी इस साप्ताह 100 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा रहा और इस मंदे के साथ भाव सप्ताहांत में 3800/4000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। मांग कमजोर बनी रहने से महोबा मटर 50 रुपए व कोंच मटर में 200 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्ताहांत में महोबा 3900/4350 रुपए व कोंच 4000/4100 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी। चना की तेजी के सपोर्ट व मिलर्स की लिवाली बढ़ने से यहां से मटर की कीमतों में बढ़त देखी जा सकती है।
मटर दाल मटर की गिरावट के असर व मांग कमजोर बनी रहने से चालू साप्ताह के दौरान मटर दाल की कीमतों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गयी और इस गिरावट के साथ भाव सप्तहांत में कानपुर 4450/4500 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।
यह भी देखे
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव