पीएम किसान सम्मान निधि योजना : भारत सरकार ने किसानो के लिए समय समय पर तमाम योजना जरी करती है! बहरत सरकार ने किसानो के लिए किसान सम्मान निधि कि सुरुआत किया था, जिसमे किसान को साल भर ने छ: हजार कि राशि दि जाती है. किसान सम्मान निधि में अभी तक सरकार ने 12 क़िस्त जारी कर दि गयी है, लेकिन अभी 13 वी क़िस्त आना बाकि है. इस साल में जल्दी ही 13वीं क़िस्त जारी करने कि संभावना है. प्रधानमंत्री ने किसान सम्मन निधि योजना के किसानो को राहत दी है, इस वर्ष 13वीं क़िस्त का लम्बे समय का इंतजार करना पड़ा. कृषि मंत्री ने कहा की नरेंदर मोदी के कर्नाटक दौरे के दोरान किसानो के अकाउंट में 13 वीं क़िस्त जारी कर दी जाएगी. मोदी द्वारा कर्नाटक का दौर 27 फरवरी को शिवमोगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हाईटेक रेलवे स्टेशन का उद्याटन भी किया जायेगा. इस शुभ दौरे पर किसानो के अकाउंट में 13 वीं क़िस्त जरी कर दी जाएगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कई महीनों से चल रहा 13वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो चुका है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया है कि 27 फरवरी यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कर्नाटक विजिट के दौरान लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 13वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान शिवमोगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हाईटेक रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन होगा. जानकारी के लिए बता दें कि 27 फरवरी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन भी है.
पीएम किसान सम्मान निधि 13 किस्त कब आएगी 2023
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13वीं क़िस्त आना अभी बाकि है. कृषि राज्य मंत्री करंदलाजे ने किसानो 13वीं क़िस्सत के दी खुशखबरी 27 फरवरी को सभी किसानो के अकाउंट में 2000 दल दिए जायंगे. किसानो के राहत के लिए फरवरी तक 13वीं क़िस्त को जरी करने कि संभावना थी. सरकार ने कल 13 वीं क़िस्त की तारीख निश्चित कर दी है.
आपकी जानकारी के लिए:- पीएम किसान सम्मान निधि का बजट मार्च से मार्च तक निर्धारित किया गया है. 2023 में मार्च के महीने में 13वीं क़िस्त जारी किये जायेंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि कोन रहेगा वंचित
पीएम किसान सम्मान निधि योजने के तहत किसानो को प्रतेक साल अपडेट करना जरुरी होता है. इसे अपडेट क़रने के लिए आप अपने नजदीकी इ-मित्र या सीअससी में आप आसानी से अपडेट कर सकते है.
यदि किसान अपनी ekyc को पूरा नही किया है तो 13वीं क़िस्त से वंचित रहा सकता है.
EKYC करवाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड होना जरुरी है.
पीएम किसान ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करें
यदि आप पहले ई-केवाईसी को कम्पलीट नही किया है तो आप आसन चरणों में आप घर बेठे ई-केवाईसी कर सकते है.
सबसे पहले आप पीएम किसान कि वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट को निचे सर्कोल करने पर आपको ई-केवाईसी पर जाना होगा.
ई-केवाईसी पर जाने के बाद आपको आधार नंबर डालने का बॉक्स दिखाई देंगा, उसमे अपना आधार नंबर डालकर सर्च करना होगा.
यदि अपने पहले ही ई-केवाईसी को पूर्ण कर लिया है तो आपको ई-केवाईसी को पोप्प दिखाई देगा.
कम्प्लीट नही होने पर आपको पीएम किसान खाते से जुड़े मोबाइल नंबर डालकर जमा करना है.
फिर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को दर्ज करना है.
इस सभी चरण से अपना पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी सफलतापूर्ण कर सकते है.
पीएम किसान सम्मान निधि में नाम चेक केसे करे?
आप ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो अपने अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं क़िस्त नही आएगी. लेकिन अभी भी समय नही निकला अभी अपनी केवाईसी को कम्प्लीट करे.
जिस किसान ने अपनी ई-केवाईसी को पूरा किया है वह अपना नाम लिस्ट में देख सकता है, जिसका नाम लिस्ट में नहीं है, उस किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 13वीं क़िस्त यानि 2000 रूपये अकाउंट में नही आयेंगे.
लिस्ट में अपना नाम देखे
सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाना होगा.
- मेन पेज पर आपको कुछ निचे लाभार्थी सूची(BENIFICIARY LIST) को सलेक्ट करना है
- उसके बाद आपको अपना राज्य चुने
- राज्य चुनने के बाद आप अपना जिला चुने
- जिला चुनने के बाद तहसील, ब्लाक को चुने
- लास्ट में आपको अपना गाव या शहर चुने और गेट रिपोर्ट पर जाये.
आपके सामने उस गाव या शहर की सम्पूर्ण लिस्ट दिखाई देगी,
यहाँ पर अपना नाम खोजे, यदि आप मोबाइल की साहयता से खोज रहे है तो सेटिंग में आपको फाइंड को ओफ्सन दिखाई देगा उसमें अपना नाम डाले.