PM-Kisan Samman Nidhi yojana update 2023: खाते में नहीं आई 13वीं क़िस्त, करे ये काम

PM-Kisan Samman Nidhi 2023: 28 फरवरी को किसानो के खाते में 13वीं क़िस्त को जरी कर दिया गया है, लेकिन कुछ किसान 13वीं क़िस्त से वंचित रह गए है! इस प्रकार के किसानो को खबरना नहीं है, अभी भी रास्ता खुला है! PM-Kisan Samman Nidhi योजना में अभी भी 13वीं क़िस्त के लिए आवेदन कर सकते है! आवेदन करने के बाद आपको सत्यापन करवाना जरुरी है!

PM-Kisan Samman Nidhi 2023 की योजना में लगभग किसानो के खाते में 2000 रूपये की 13वीं क़िस्त को जरी कर दिया है! जो किसान योजना से जुड़ा हुआ है और समय पर सत्यापन किया है उसके खाते में 2000 रूपये आ गए है! और कुछ किसान भाई परेशान है उसके खाते में अभी तक 12 क़िस्त समय पर आ गया है लेकीन 13 क़िस्त से वंचित रह गए! कुछ किसान में मन में विचार आये है की क्या वे इस योजना के लाभ लेने के हक़दार नहीं है! कही उसने इस योजना को गवा दिया है! सभी के सवाल के जवाब निचे है:-

नहीं आई 13वीं किस्त तो करे ये काम

यदि अपने PM-Kisan Samman Nidhi की योजना के तहत अपने अपना सत्यापन नहीं करवाया तो अभी तक देर नहीं हुआ है! योजना के ससत्यापन के लिए आप पीएम किसान की वेब पोर्टल पर जाकर आप अपना सत्यापन पूर्ण कर सकते है! ये सब करने के बाद आपका अकाउंट पी एम किसान योजना में अपडेट कर दिया जायेगा और आपके खाते में राशी ट्रासफर कर दी जाएगी!

यदि अपने अपना बेंक खाता को गलत कर दिया है तो आपके खाते में क़िस्त जारी करने के बाद भी नहीं आएगी! इसके लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपनी डिटेल देख सकते है!

PM-Kisan Samman Nidhi बेनेफिसिरी स्टेटस केसे देखे

पीएम किसान योजना में अपने खाते का स्टेटस देखने के लिए आपको कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा:-

सबसे पहले पीएम किसान योजना के वेब पोर्टल पर जाना होगा! वेब पोर्टल खुल जाने के बाद आपको बेनेफिसिरी स्टेटस खोजना होगा! उसके बाद बेनेफिसिरी स्टेटस पर जाना है! आपके सामने बेनेफिसिरी स्टेटस खुल जायेगा! यहाँ पर आपको कुछ जानकारी देनी होगी और अपना स्टेटस देख सकते है!

गलत जानकारी से अटक सकती है 13 वीं क़िस्त

जब अपने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया था उस टाइम अपने बैंक खाता या आधार नंबर की जानकारी गलत भरने की वजह भी आपके पैसे अटक जाते हैं. अपने जो जानकारियां दी वह सही हैं या नहीं, इस जानकारी कके लिए आपको pmkisan.gov.in पर विजिट करना है, जानकारियां आपको गलत दिखाई देती है तो तुरंत समस्या का समाधान करे! यदि आप इसे अपने कृषि विभाग से संपर्क कर आपकी डिटेल को सही कर सकते है! आगे आने वाली किस्त के साथ आपके बेंक खाते में अटका हुआ पैसा भेज दिया जायेगा ! आप वेबपोर्टल के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें.

  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • राइट साइड में FARMERS CORNER को देखे
  • फार्मर्स कार्नर में आपको बेनिफिशियरी स्‍टेटस पर जाना है !
  • आपको यहां आपको आधार नंबर या रजिस्टर फ़ोन नंबर से अपना पूर्ण जानकारी देख सकते है!
  • ये सब करने से आपके सामने जानकारी देखाई देगी
  • आपको कोइ भी जानकारी गलत लगे तो उसे तुरंत सही करे

यदि जानकारी सही करने में असमर्थ है तो अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर आपकी गलत जाकारी को अपडेट कर सकते है!

PM-Kisan Samman Nidhi 13 वीं क़िस्त की करे सिकायत

यदि आपको 13वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या शिकायत है या जिसके खाते में 13 वीं क़िस्त नही आई है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के सहायता नंबर 155261 या 1800115526, 011-23381092 पर संपर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।

Some Error