नमस्कार किसान साथियों, PM किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करने की अधिसूचना केंद्र सरकार की और से आ गयी है, अब जुलाई महीने में ही किसानो को 2000 रुपुये की क़िस्त खातो में मिलेगी. स्कीम के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 3 किस्तों में 2000-2000 रूपये करके कुल 6000 रूपये प्रति पात्र किसान को दिया जाता है.
pm किसान सम्मान निधि योजना क़िस्त वितरण
किसान साथियों को आर्थिक सम्बल देने के लिए सरकार की और से 3 किस्तों का वितरण किया जाता है, जो इस प्रकार है.
- पहली क़िस्त – अप्रैल-जुलाई के बीच
- दूसरी किस्त – अगस्त-नवंबर के बीच
- तीसरी किस्त – दिसंबर-मार्च के बीच
योजना की शुरुवात भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र modi ने 2019 में किसानों को आर्थिक मदद के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस योजना के लिए पात्र किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या E-mitra के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
14वी क़िस्त की दिनांक
सरकार की और से जारी आदेश में बताया गया की अभी तक कुल 13 किस्तों का वितरण किया जा चूका है, 14वीं क़िस्त साल 2023 में अप्रैल-जुलाई के मध्य वितरण किया जाना है, जो 27 जुलाई 2023 को जारी की जाएगी. अपना लाभार्थी सुचना में नाम देखने के लिए आप सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर देख सकते है.
PM किसान योजना 2000 वाली क़िस्त कैसे ले?
PM किसान योजना के तहत 2000 रूपये वाली क़िस्त का लाभ लेने के लिए आप csc सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसकी कुछ सीमाए रखी गयी है. पात्र किसानो के लिए जरूरी दस्तावेज-
- ऑनलाइन जमाबंधी की नकल
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
PM किसान योजना में अपात्र व्यक्ति
- संस्थागत भूमि धारक
- संवैधानिक पदों पर बैठे किसान
- सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी (राज्य या केंद्र सरकार के)
- सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी
- डॉक्टर, इंजीनियर और वकील
- 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स
- असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वाले
उपर दिए गए उपक्रम में आप भी है, तो आपको इस ओजना का लाभ नही दिया जायेगा. यह योजना सिर्फ पात्र किसानो के लिए बनाई गयी है.