किसान साथियों के लिए अब जून माह में प्रधानमंत्री नमो योजना (PM kisan yojna) के तहत 14वी किस्त में 2000 रुपए की जगह 4000 रुपए की किस्त मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के साथ अब किसानो के लिए बड़ी सोगात देने की बात सामने आई है.
केंद्र की बड़ी एजेंसियों के अनुसार अभी आगामी दिनों में राजस्थान सहित अन्य राज्यों में चुनाव होने जा रहे है, और ऐसे में केंद्र सरकार ने राज्यों की स्कीमो से ज्यादा केन्द्रीय योजनाओ में किसान हित में लाने की रणनीति तैयार कर रही है.
प्रधानमंत्री नमो योजना : PM kisan yojna
साल 2019 में केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के हित के लिए (PM kisan yojna) प्रधानमंत्री किसान योजना शुरू की गई थी। यह योजना पुरे भारत में काफी लोकप्रिय हुई। जिसके चलते महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के बजट में शिंदे फडणवीस सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नमो योजना शुरू करने की घोषणा हुई है। योजना का पूरा नाम शिंदे फडणवीस सरकार के द्वारा नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना रखा गया है।
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के मुताबिक किसानों को साल में 6000 रु की जगह 12000 रु प्रति वर्ष मिलेंगे। इस योजना में 6000 रुपए प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत दिए जाएंगे, और 6000 रुपए नमो शीतकारी महा सम्मान निधि योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मिलेंगे।
योजना में कितनी सच्चाई
योजना की घोषणा के बाद कई किसान साथियों में यह चर्चा बन चुकी है, उनके अनुसार योजना सिर्फ नाम की है। किसानो का मन्ना है की उन्हें लुभावना ऑफर दिया जा रहा है, लिकिन किसान साथियों यह बिलकुल सत्य बात है और किसानो के हित में उनकी बैंक में अब राशी जल्द ही वितरित की जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की किस्तें जल्द ही किसानों के खाते में आना शुरू हो जाएगी।
प्रधान मंत्री नमो योजना के लिए पंजीकरण
किसान साथियों अभी तक महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कोईनिविदा सुचना नही दी गयी है. लेकिन अन्य रिपोर्टो की बात माने तो जो किसान साथी प्रधानमंत्री किसान योजना (PM kisan yojna) में क़िस्त प्राप्त कर रहे है, उन्ही के खातो में यह राशी वितरण का अनुमान है.
जैसे ही कोई सरकार के द्वारा सुचना आएगी तो हम आपको जरुर बतायेंगे, किसान साथियों हम आपके लिए रोजाना कृषि योजनाओ, सब्सिडी और अभी अनाज मंडियो का ताजा भाव लेकर आते रहते है इसलिए हमसे जुड़े रहे.
यह भी देखे
अस्वीकरण:- क्रप्या व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगा. आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव.