प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बकाया क्लेम हुआ जारी, देखें लिस्ट में अपना नाम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बकाया क्लेम किसान साथियों के वर्ष 2021 का बकाया है! किसानो के खाते में 2021 का कलेम जारी कर दिया गया है लेकिन किसानो के बैंक खाते में नहीं डाला गया है! किसान भाई अपने फसल का पालिसी करवाता है लेकिन बिमा कंपनी ने बिमा पिछले तिन साल से अटका रखा है! आपकी जानकारी दे दे की 2021 का बकाया बिमा जरी कर दिया है! भारत में पुरे देश में किसान अपनी फसल का बिमा समय पर करवा लेता है! क्योकि तूफान के कारन किसान की फसल प्रतेक साल में ख़राब हो जाती है! नुकसान की भरपाई करने के लिए बिमा कम्पनी कलेम से पूरा करती है! और 2021 में जिस किसान भाई का फसल में नुकसान हुआ था उसका क्लेम जारी कर दिया है! आप आप पाना नाम लिस्ट में चैक कर सकते है!

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल क्लेम लिस्ट 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना:-भारत में सरकार ने देश के किसानो के लिए विभिन्न प्रकार से योजना को शुरू कर रही है! इस योजना में कुछ योजना किसानो को प्रकति से होने वाले नुकसान को पूरा करने में मदद करती है! हम इसा योजना का आपको जरकारी प्रदान कर रहे है! आप अपनी राज्ये की सरकारी वेबपोर्टल पर जाकर लाभ की लिस्ट देखा सकते है! जो योजना केंदर सरकार द्वारा चलाई गयी है वह प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना है! इस योजना में किसान का पप्रक्रति नुकसान की भापाई करती है!

वर्ष 2021 -22 में जिस किसान की फसल ख़राब हो गयी थी उसका कलेम जरी कर दिया गया है! हम आपको चुरू के कुछ शहर की सूचि देखाते है की कितना बिमा कुआ कलेम:-

चुरू  32.95 करोड़ रूपये

सादुलपुर 34.18 करोड़ रूपये

सरदारशहर 41.18  करोड़ रूपये

सुजानगढ़ 2.54 करोड़ रूपये

तारानगर  37.58  करोड़ रूपये

रतनगढ़ 3.11 करोड़ रूपये

जिले में खरीफ कलेम कुल 151.54 करोड़ रूपये जारी किये गए है!

खरीफ का बिमा अभी भी कुछ बकाया है! उसे भी अप्रेल महीने में किसानो का बैंक खाते में डाल दिए जाएँगे!

नोहर, भादरा और रावतसर के लिए बिमा अभी भी बकाया चल रहा है! रबी वर्ष 2021-22 का फसल बीमा क्लेम के बारे में कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने अभी तक अपना सम्पर्क बनाये हुए है! तिन क्षेत्रों का बकाया क्लेम रबी वर्ष 2021-22 का फसल बीमा अप्रैल माह में जारी हो जाएगा। हनुमानगढ़ क्षेत्र की खरीफ की लिस्ट यहाँ देखे

फसल बिमा क्लेम लिस्ट

पीएम फसल बीमा योजना भारत सरकार द्वारा देश के सभी किसानों के लिए शुरू की गई है इस योजना के तहत देश के किसान अपनी फसल का बीमा करवा सकते है। यानी किसान द्वारा अपनी जमीन पर कौन सी फसल बोई गई है और कितने हेक्टेयर में फसल बोई गई है, इसकी जानकारी के आधार पर जमीन के दस्तावेज के आधार पर वह ऑनलाइन फसल बीमा कर सकता है. उसकी निकटतम बैंक शाखा में या योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर।

इसके बाद यदि भविष्य में किसी बाढ़ या किसी अन्य आपदा से किसान की फसल को नुकसान होता है तो उस जिले या राज्य के किसानों की बीमा कंपनियां, जिनमें आपदा के कारण फसल खराब हुई है, उसकी भरपाई करेगी। हानि। किसानों के बीमा के आधार पर, फसल बीमा दावा सूची जारी करता है, जिसके लिए किसान फसल बीमा दावा सूची में अपना नाम देखने के लिए अपने निकटतम बैंक शाखा या सीएसी केंद्र पर जा सकते हैं।

फसल का बिमा के लाभ

दोस्तों किसान को अपनी फसल का बीमा कराने से कई तरह के लाभ मिलते हैं इसलिए किसान को अपनी फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए। क्‍योंकि आप सभी जानते हैं कि देश के कुछ राज्‍यों में कम बारिश होती है और कुछ राज्‍यों में ज्‍यादा बारिश होती है, जिससे किसानों की फसल खराब हो जाती है और हमारे देश के किसान कृषि पर निर्भर हैं, इसलिए किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। बहुत। फसल खराब होने से नुकसान। और किसान अपनी फसल का बीमा करवाता है और किसी आपदा के कारण फसल खराब हो जाती है तो बीमा के आधार पर बीमा कंपनी फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसान को फसल बीमा क्लेम जारी करती है। वह भारी नुकसान से बच सकता है, इसलिए किसान को अपनी फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए।

दस्तावेज

  • आवेदक कर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदक कर्ता का बैंक खाता पासबुक
  • आवेदक कर्ता का फसल कि गिरदावरी
  • आवेदक कर्ता का जमाबन्दी
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक कर्ता का पासपोर्ट साईज फोटो

Some Error