जाने आखिर प्रदेश में कब होगी मूसलाधार बारिश, मौसम को लेकिन IMD का बड़ा अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर महीने के दुसरे सप्ताह में मौसम अपनी गतिविधिया शुरू कर देगा. इसका असर सबसे पहले पश्चिमी राजस्थान में होगा. प्रदेश में अलनीनो के सहित अन्य गतिविधिया भी कम हो गयी है. जिसके कारण प्रदेश पर मौसम मेहरबान नहीं हो रहा है, प्रदेश के कुछ क्षेत्रो में बादल छाये रहते है, लेकिन बारिश नही हो रही है. अगस्त महीने में पराजस्थान के लगभग क्षेत्रो में सुखा रहा है.

जोधपुर में 10 दिन पहले यंही 20 अगस्त को 19 मिमी बारिश हुई है. इस महीने के केवल एक दिन रहा है, इसके बाद यह महिना समाप्त हो जायेगा, और बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग भारतीय के अनुसार राजस्थान में सितम्बर का पहला सप्ताह शुष्क रहने की संभवाना बनी हुई है. सितम्बर में भी अभी तक बारिश होने की संभवाना नही है. सितम्बर के दुसरे सप्ताह के अंत तक मानसून गतिविधिया शुरू करेगा. जिसका असर सबसे पहले पश्चिमी राजस्थान पर होगा.

यह भी पढ़ें

फसल बीमा लिस्ट 2023 : बैंक खातो में प्रति हेक्टर 25000/- जमा होने शुरू, लिस्ट में नाम..

अगस्त में ओसत बारिश

जोधपुर में अगस्त महीने की दिन ओसत बारिश 5.9 है, लेकिन पुरे साल की बारिश की ओसत 113.5मिमी दर्ज की गयी है. 2023 में एक दिन ऐसा था जिसमें 19 मिमी बारिश को दर्ज किया गया है. जोधपुर के शहर में मानसून में सबसे ज्यादा बारिश जुलाई 119.7 मिमी दर्ज की गयी है. आकड़ो के अनुमान के अनुसार इस वर्ष जुलाई में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है.

यह भी पढ़ें

महिलाओं को बड़ा तोहफा : स्मार्टफोन के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व पर सीएम की एक और घोषणा

14% से ज्यादा बारिश

2023 में जून-जुलाई में भारी बारिश के कारण अगस्त में कम बारिश के बावजूद राज्य में अधिक बारिश हो रही है. राज्य में 1 जून से 29 अगस्त तक औसत बारिश 364.5 मिमी है, जबकि अब तक 416.2 मिमी यानी 14 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

प्रदेश में 15 जिलों में कम बारिश

मौसम विभाग फिलहाल राज्य के 33 जिलों को ही सही मानता है. मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, 33 में से 15 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. इनमें से 13 जिले पूर्वी राजस्थान में हैं. पश्चिमी राजस्थान में केवल चूरू और हनुमानगढ़ में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है।

Some Error