दाल भाव भविष्य 2023: तुवर, चना, राजमा, मुंग और उड़द में इस प्रकार रहेगी तेजी-मंदी

नमस्कार किसान साथियों, दाल भाव भविष्य 2023 में तुवर, चना, राजमा, मुंग और उड़द में आने वाली तेजी-मंदी पर विस्तार से रिपोर्ट देखे. पिछले दिनों से से काबुली चना में अच्छी तेजी चल रही है, लेकिन हमारे जानकारों के मुताबिक आब रेट कम होने के आसार है, वही देशी चना के दाल की मांग अभी बढ़ने वाली है. अन्य दालो की आप नीचे विस्त्रत रिपोर्ट पढ़ सकते है.

साथियों हम आपके लिए रोजाना अनाज भाव भविष्य, वायदा बाजार समाचार और देशभर की मंडियो का ताजा भाव लेकर आते है. हमारा उद्देश्य किसानो तक फसलो का सही दाम की खबर पहुंचकर आर्थिक उन्नति करना है. आप हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव

तुवर दाल भाव भविष्य 2023

तुवर अभी बाजार फिर तेज होगा नई तुवर महाराष्ट्र कर्नाटक में आ रही है, जो वहां 8200/8250 रुपए प्रति क्विंटल से कम में बेचू नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर रंगून के निर्यातकों द्वारा बढ़ाकर बिकवाली किए जाने से 100 रुपए बढ़ाकर कर बोलने लगे, हैं। दाल की बिक्री भी काफी अच्छी चल रही है।

व्यापारियों का कहना है कि रंगून की दाल 110/112 रुपए एवं महाराष्ट्र के 115/118 रुपए में बिक रही है। सिलेक्टेड 120 भी बोल रहे हैं। अब तीन दिनों से सब्जियों का दबाव कम होने लगा है तथा माल की कमी से बाजार अभी और तेज लग रहा है।

देशी चना भाव भविष्य 2023

देसी चना बाजार अभी फिर बढ़ेगा देसी चने की आवक उत्पादक मंडियों में पूरी तरह पुराने माल की समाप्त हो गई है तथा सरकारी माल भी बढ़िया क्वालिटी के दाल मिलों को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं । जो माल मंदे भाव के मिल रहे हैं, उससे दाल एवं बेसन दोनों की क्वालिटी खराब हो रही है।

नया चना मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र की मंडियों में कम आ रहा है, क्योंकि वहीं भाव ऊंचे चल रहे हैं।यही कारण है कि राजस्थानी चना धीरे-धीरे बढ़ने लगा है अतः चालू महीने में फिर तेजी लग रही है।

काबुली चना में तेजी-मंदी

काबली चना अधिक तेजी का व्यापार नहीं काबुली चने की नई फसल आ रही है, लेकिन मंडियों में आवक का दबाव नहीं बढ़ रहा है, जिसके चलते उत्पादक मंडियों में बाजार 2 दिनों से मजबूत चल रहा है। वास्तविकता यह है कि पुराना माल पाइप लाइन में नहीं होने से पुरानी माल की शादियों में उत्पादक मंडियों से चालानी मांग तेज हो गई है।

यहां ग्राहकी कमजोर होने से बाजार कुछ दबा हुआ है, लेकिन उत्पादक मंडियों में फसल की आवक अगले सप्ताह बढने की संभावना को देखकर कारोबारी मांग नहीं खरीद रहे हैं, जिससे बाजार आगे थोड़ा और मंदा लग रहा है।

राजमा दाल भाव भविष्य 2023

राजमा ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं देश-विदेश की मंडियों में राजमां चित्रा की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ गई है । वास्तविकता यह है कि विश्वस्तरीय करेंसी की कमी महसूस की जा रही है, इसलिए उत्पादक देश मंदे भाव में माल बेच रहे हैं।

वहीं आयात करने वाले देश भी जरूरत के अनुसार ही माल मंगा रहे हैं। यही कारण है । कि ब्राजील का राजमां 112 / 116 रुपए मुंबई में बिक रहा है, जबकि कोई लिवाल ही नहीं है, अतः व्यापार में लंबी तेजी नहीं है।

यह भी देखे

आज का दाल भाव 16 मार्च 2023, तुवर, चना, मुंग, बटरी, उड़द आदि का ताजा भाव देखे

मुंग भाव भविष्य 2023

मूंग बढ़े भाव में सुस्ती हम मानते हैं कि राजस्थान की मूंग के अलावा और कहीं से मूंग आने वाली नहीं है, इन सब के बावजूद भी पिछले एक सप्ताह से दालों की बिक्री निकलने से कुछ तेजी आ गई थी।

राजस्थान की बढ़िया मूंग 7800/8400 रुपए तक बिक गई। अब इन भावों में ग्राहकी कमजोर होने से बाजार थोड़ा मंदा लगता है। दाल धोया तथा छिलका की बिक्री काफी ठंडी पड़ गई। दाल मिलें जरूरत के अनुसार ही माल खरीद रही है।

उड़द का भाव कितना बढेगा

उड़द- अब और नहीं घटेगी उड़द में नीचे वाले भाव पर आज फिर बिकवाली का प्रेशर कमजोर रहा। दूसरी ओर चेन्नई सहित देश की सभी मंडियों में माल की कमी बनी हुई है। यही कारण है कि उड़द कम में बिकवाल नहीं आ रहे हैं।

एसक्यू के भाव भी 7450 रुपए बोल रहे हैं। गौरतलब है कि उड़द घरेलू फसल कोई निकट अबधी में आने वाली नहीं है तथा म्यांमार से भी लोडिंग अभी नहीं है, जो लोडिंग इस महीने के अंत तक होनी है, वह भी पड़ते में काफी महंगी मिल रही है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए उड़द के भाव यहां से दोबारा 8300 रुपए को पार कर सकते हैं।

Some Error