राजथान में 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी, खतरे में रोजी-रोटी, IMD का नया अपडेट

पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने के कारण राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. उतर से आने वाली हवाए के कारण प्रदेश में कोहरा छाने लगा है. लेकसिटी में दिन के समय में ठंडी हवाए के कारण सर्दी का अहसास होने लगा है. दिन के तापमान में गिरवाट दर्ज की जाने लगी है. बीते रात प्रदेश में सबसे ठंडी रात दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अलगे कुछ दिनों में ठंडी हवाए का असर रहेगा. और नया विक्षोभ सक्रिय होने कारण सर्दी और ज्यादा पड़ने की संभवाना है.

उदयपुर में बीते दिन में सुबह के समय में ठंडी का ज्यादा अहसास हुआ, लोगो ने ठंडी से बचने के लिए आग का सहारा लिया था, दिन के समय में तेज धुप देखने को मिली है. आज सुबह गलन वाली सर्दी देखि गयी है. आज शाम होते ठंड का अहसास होना सूरू हो गया था आज रात को गलने वाली ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग डबोक की रिपोर्ट के अनुसार मगलवार को ज्यादा तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है, बीते पांच दिनों में 3.2 डिग्री गिरवाट दर्ज की गयी है. नयुतम तापमान 8.9 से गिरावट 7.9 डिग्री दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान के किसान 31 दिसम्बर से पहले करवाए ये काम,नहीं किया तो बाद मत कहना

22 दिसम्बर तक रहेगा मौसम शुष्क, फिर होगा नया विक्षोभ सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 22 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभवाना है. 23-24 दिसंबर के बिच नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.

Some Error