राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 100 सालों का रिकॉर्ड, 5 जून तक बारिश का अलर्ट, आज इन जिलो में बारिश

राजस्थान में एसा 100 साल में पहली बार हुआ है. राज्य में सौ साल पहले मई-जून महीने में बारिश देखी गयी थी. और अभी कुछ दिन बेमौसम बारिश और आंधी हो सकती है लेकिन कुछ दिन के बाद मानसून आ जायेगा. पिछले कुछ सालो की तुलना में मई में बारिश 13 मिमी बारिश होती थी लेकिन इस बार राजस्थान में 63मिमी दर्ज का लिया गया है, यह बार-बार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण सफल हुआ है. राजस्थान में अन्य राज्यों के मामले में सबसे कम बारिश होती है.

यह भी देखे:- अरब सागर जल्दी से आ रहा है चक्रवात, 3 जून से बारिश का हुआ अलर्ट जारी

राजस्थान में मई महीने में बारिश होने से सभी को चोका दिया है, क्योकि एसा सौ साल पहले हुआ था. इस बारी कोई पहली बार राजस्थान में आया है तो उसे यही लगेगा राजस्थान गर्म स्थान नही है. इस बार आपको गर्मी के दर्शन होना थोडा मुस्किल लग रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस बार 12 से 20 जून तक प्री-मानसून की झड़ी लग सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 8 जून के बाद लू चलने की संभवाना लग रही है. लेकिन जून का पहला महिना ठंडा रहने की संभवाना है. जिससे आपको इस बार गर्मी से राहत मिल सकती है. इस बार कोरोना काल में बच्चो की अवकाश जेसा हो गया है. कभी किसी को दो सात की छुटी नही मिली, लेकिन इस वर्ग के बचो ने दो साल एक साथ में छुटी का आनन्द लिया है.

यह भी देखे:- खरीफ फसल के लिए किसानों को मुफ्त बीज वितरण करेगी सरकार, देखिए पूरी रिपोर्ट

6 जिलो में बदलेगा मौसम

कल कुछ सथानो पर माध्यम बारिश दर्ज की गयी थी और जयपुर में कुछ हिस्सों में शुबह और शाम को बारिश हुई थी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज बीकानेर, नागोर, जोधपुर, पाली अजमेर और जयपुर में आज बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ स्थानों पर आपको आकाशीय बिजली के साथ तेज आंधी देखने को मिल सकती है. जिसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभवाना है. राजस्थन में प्री मानसून 12 से 20 जून तक अपनी गतिविधिया दिखाना शुरू कर देगा. जुलाई में मौसम अनुमान के आधार पर बारिश होने की संभवाना है, जिसमें तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.

यह भी देखे:- प्रधानमंत्री नमो योजना : 4000 रुपए मिलेंगे, किसानो को सरकार ने दी बड़ी सोगात

Some Error