राजस्थान मानसून अपडेट : आज मानसून की बरसात ने पश्चिमी राजस्थान में अपनी हल्की शुरुवात कर दी है, बीते दिनों राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही थी लेकिन पश्चिमी राजस्थान में बारिश देखने को नहीं मिल पा रही थी. पूर्वी र्ताज्स्थान की बात करें तो आज भी कोटा और बारां में 2 इंच बारिश हुई है.
राजस्थान के उतरी-पश्चिम में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर तहसील में आज हल्की बरसात देखने को मिली है. वहीँ बीकानेर, जोधपुर, फलोदी और बाड़मेर की और मौसम गर्म रहा है.
मौसम विभाग ने इन जिलो में दिया राजस्थान में बारिश अलर्ट
मौसम सुचना केंद्र, जयपुर ने राजस्थान के लिए अपडेट देते हुए बताया है की अगले 2 दिन बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन बाद में फिर एक बार मानसून एक्टिव होकर अच्छी बरसात का संकेत मिल रहा है. आज राजस्थान के बारां शहर के छबड़ा, अटरू, और कोटा के खातोली में अच्छी बारिश हुई है.
15-09-23 से एक और सिस्टम होगा सक्रीय
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 15 सितंबर से एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इस सिस्टम से पूर्वी जिलो में तेज हवाओ के साथ भयंकर बारिस होने का अनुमान है. नये सिस्टम से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधिया तेज होगी. सिस्टम लगभग 4-5 दिन एक्टिव रहेगा.
पश्चिम राजस्थान में पारा 40 पर पहुंचा
एक और पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है वहीं राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मौसम सूखा बना हुआ है। आज जोधपुर की फलोदी तहसील में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है। दिन में गर्म हवाएं चल रही हैं। ऐसे ही कुछ हालत पश्चिम राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू और गंगानगर में भी है।
अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
मौसम सुचना केंद्र, जयपुर से जारी फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के बारां, भरतपुर, बूंदी, बांसवाड़ा, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में तेज और झालावाड़, और टोंक में मद्यम बारिश का अलर्ट है. अगले 24 घंटे में राजस्थान के पश्चिमी जिलो में भी हल्की बारिश की सम्भावना बताई जा रही है.