Rajasthan Fasal Bima List 2023 : यहाँ से देखें लिस्ट में नाम व खराब फसल मुआवजा

Rajasthan Fasal Bima List 2023: राजस्थान प्रदेश में मोसम की विपरीत परिस्थितियों से किसानो की फसल का नुकसान के भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे के आदेश जारी कर दिए है. बीमित किसानो को अपनी खराब फ्स्लियो की सुचना कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर देना आवश्यक है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत Rajasthan Fasal Bima List 2023 बीमित किसान को दो तरह के बीमा क्लेम मिलता है. पहला बीमा क्लेम प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और दूसरा बीमा क्लेम कम पैदावार होने पर ।

यह भी पढ़ें:

Guar Price Today: गुआर वायदा में आज 6500 पार, अनाज मंडी में ग्वार भाव 6200+, ताजा रिपोर्ट देखे

Rajasthan Fasal Bima List 2023

केंद्र स्क्रकर द्वारा फसल बीमा योजना (PMFBY) स्कीम से फसलो के नुकसान की भरपाई, व्यक्तिगत नुकसान और अन्य नुकसान के लिए बिमा कवर प्रदान किया जाता है. जिन किसान की फसल को किसी प्राक्रतिक आपदा से नुकसान हो जाता है उन किसान को 72 घंटे के अंदर कम्पनी को सूचित करना पड़ता है. सुचना के लिए टोल फ्री नम्बर अलग स्थान के लिए अलग होता है, नीचे आप अपने स्थान का टोल फ्री नम्बर देख सकते है.

35 केंद्र पर होगी 01 अक्टूबर 2023 से शुरू धान की खरीद, जल्द करें पंजीकरण

किसानो की फसल के बिमा के लिए सरकार ने खरीफ, रबी एवं वाणिज्यिक/ बागवानी फसलों के लिए अलग अलग प्रीमियम राशी का निर्धारण किया है, जो क्रमशः 2, 1.5 एवं 5 प्रतिशत है. यदि कारण वंश फसल में खराबा हो जाता है तो आप 72 घंटे में बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर, नजदीकी कृषि कार्यालय संबंधित बैंक शाखा, जनसेवा केंद्र या कंपनियों के टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी दे सकते है.

बाढ़ से प्रभावित फसलों के लिए 16 जिलों को 186 करोड रुपए मुआवजा, जिलेवार मुआवजा लिस्ट देखे

Bima Company Toll Free Number : फसल बीमा कंपनियों के टोल फ्री नम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए टोल फ्री नंबर नीचे लिस्ट में दिए गए है, किसान भाई अपने स्थान के अनुसार बीमा कंपनी को सूचना दे सकते हैं:

जिलाटोल फ्री नंबर
करौली, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, बांरा, धौलपुर, और उदयपुर18004196116
भीलवाड़ा, राजसमंद, चूरू, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर, और अलवर18002091111
भरतपुर, नागौर, जयपुर, पाली, बांसवाड़ा, और प्रतापगढ़18001024088
बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर1800266 4141
सवाई माधोपुर, अजमेर, जालौर, और कोटा18002095959
जैसलमेर, सीकर और टोंक1800266 0700
चित्तौड़गढ़, बीकानेर और सिरोही18002005142
Bima Company Toll Free Number

Rajasthan Fasal Bima List 2023 कैसे देखें?

अपने फसल बिमा की लिस्ट में कुल रशिउ देखने के लिए नीचे हम कुछ चरण उपलब्ध प्रदान कर रहे है, आप इन्हें स्टेप बाय स्टेप करके जानकरी ले सकते है.

  • आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • होम पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट विकल्प पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा ।
  • यहाँ बीमा फॉर्म संबधित पूछी गई जानकारी भरे।
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप फसल बीमा योजना लिस्ट देख सकेंगे।

Fasal Bima Important Links

Application StatusClick Here
Rajasthan Fasal Bima Official WebsiteClick Here
pm fasal bima yojna website

Some Error