Rajasthan Weather: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ को लेकर 5 में Red और 4 जिलों में Yellow अलर्ट

Rajasthan Weather : अरब सागर से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उठे तूफान ‘बिपरजॉय’ को लेकर राजस्थान के मोसम विभाग ने 5 जिलो में रेड अलर्ट जरी किया है. ‘बिपरजॉय’ तूफान लगातार गुजरात की ओर बढ़ रहा है। राजस्थान में आज यानि 16 जून से तूफान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

16 जून का मौसम

मोसम विभाग, जयपुर के अनुसार ‘बिपरजॉय’ तूफान को लेकर राजस्थान सतर्क है और आमजन से सुरक्षित रहने की अपील करता है. तूफान की गति बहुत ज्यादा है और रडार के अनुसार यह 130 से 150 km प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मोसम विभाग ने चिंता जताई है की 5 जिलो में इस तूफान को लेकर भारी नुकसान की आशंका है.

रेड अलर्ट जारी: सतकर्ता को देखते हुए प्रदेश के 5 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली अगले 16, 17 और 18 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के 4 जिलों में Yellow अलर्ट

Rajasthan Weather: अरब सागर से उठे तूफान को लेकर और रडार के आंकड़ो को लेकर मोसम विभाग ने राजस्थान के 4 जिलों में Yellow अलर्ट जारी किया है। मोसम विभाग ने 4 जिलो अलवर, भरतपुर झुंझुनूं, चूरू में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली चलने की संभावना जताई है।

राजस्थान में 3-4 दिन तक होगी बरसात

बिपरजॉय तूफान राजस्थान में तबाही मचा सकता है। गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और आसपास के पाकिस्तानी इलाकों से तूफान टकराने के बाद ये कुछ कमजोर होकर आने वाले अगले 48 घंटे में राजस्थान में प्रवेश कर सकता है। तूफान की भारी तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग, जयपुर ने प्रदेश के 5 जिलों जोधपुर, जालोर, नागौर, बाड़मेर, और पाली अगले 3 दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन 5 जिलो में जिलों अति भारी बारिश होने के आसार हैं।

सावधान रहे सुरक्षित रहे

मौसम विभाग, जयपुर ने बताया है, कि राजस्थान में अगले 3 घंटों में 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में तूफान, बारिश, और मेघगर्जना के समय सावधानी का पालन करते हुए, सुरक्षित स्थान की शरण लें और जरूरी काम से हि घरों से बाहर निकले। हल्की व ढीली बंधी वस्तुओं और कमजोर संरचनाएं, को आंशिक नुकसान हो सकता हैं। मौसम विभाग ने सभी को सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

खूंखार बीपरजॉय तूफान का गुजरात में तांडव जारी

चक्रवाती बिपरजॉय तूफान खतरनाक रूप लेकर 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाओं के साथ गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से टकराया। हवाओं में तेजी के कारण हजारों पेड़ और खंभे गिरने लगे। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटे गुजरात के लिए भारी बताए हैं।

मौसम विज्ञान के अनुसार लैंडफॉल आज सुबह तक जारी रहेगा और हवाओं की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण एक लाख़ से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से रेस्क्यू किया जा चुका है।

गुजरात में 15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट तैयार रखे हैं। NDRF की 27 टीमें भी लगातार तैनात हैं। गुजरात के अलावा 08 अन्य प्रदेशो में इस बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। इनमें राजस्थान, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, महाराष्ट्र, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय शामिल हैं। मौसम विभाग,गुजरात ने बताया कि यह तूफान दक्षिणी अरब सागर में बनने के बाद तीव्रता में उतार-चढ़ाव से गुजरात तट के करीब पहुंचने तक कई बार रास्ता बदलता रहा है।

Some Error