Rajasthan Weather : राजस्थान में आज मानसून ने अजमेर और कोटा के साथ साथ अन्य कुछ पूर्वी जिलो में हल्की बारिश से मोसम सुहावना किया. मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 9 जिलो के लिए Yellow Alert जारी किया है.
बीते 2 दिनों में बारिश से बुरा हाल है, वहीँ पश्चिम राजस्थान में बिना बारिश किसानो और आमजन का बुरा हाल है. सितम्बर माह में मानसून ट्रफ ने राजस्थान के बारां,करौली, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, दौसा, और टोंक में बारिश की है.
मौसम विभाग का 9 जिलों में Yellow Alert
मौसम सुचना केंद्र, जयपुर के विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में जैसलमेर जिले में मानसून की ट्रफ लाइन की शुरुवात होकर अजमेर, गुना, जबलपुर से ओड़िसा के उपर से बंगाल की खाड़ी तक 2 किमी के फैलाव में है. अभी मध्यप्रदेश राज्य में मानसून की ट्रफ लाइन का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है.यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम अभी कमजोर हो रहा है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर अभी मजबूत है और अगले 24 घंटे में धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के इलाको में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इस नये वेदर सिस्टम के कारण राजस्थान के कोटा, जयपुर, झालावाड़, दौसा, टोंक, बूंदी, अलवर, भरतपुर, और बारां में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।