राजस्थान के 11 जिलों में कहर भरपाएगी ठंडी हवाए, फिर से आने वाला है पश्चिमी विक्षोभ

Rajasthan Weather Alert: जयपुर में सर्दी का जोर लगातार बढ़ता जा रहा है. रात के तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दिन में रात का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है जी इस साल के आकडे के अनुसार सबसे कम है. दिते दिन का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है. इस साल का मगलवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहा है. और आज भी कल जेसी ठंड रहेगी. राजस्थान की राजधानी में दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा है. दोपहर के बाद सूर्य देव ने दर्शन दिए थे.

सरसों के भाव फिर छुएंगे आसमान ? जानिए सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 2024

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, टोंक, हनुमानगढ़, गंगानगर में ठंडा दिन रहेगा. और ठंडी हवाए का ज्यादा असर दिखाए देगा. अगले दिन दिनों में जोधपुर और उदयपुर के संभाग में कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा कोहरा रहेगा. जिसके साथ तापमान में 3 डिग्री गिरवाट दर्ज की जायेगी. उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी दिशा में राजस्थान में 4 जनवरी तक बहुत ज्यादा ठंड रहने की संभवाना है. कुछ क्षेत्र में बहुत ज्यादा ठंड दर्ज की जायेगी. दुसरे सप्ताह के पहले दिन नए विक्षोभ सक्रिय होने की संभवाना है.

यह भी पढ़ें

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से जुड़कर, इस महिला ने पाया गरीबी से छुटकारा, कमा रही लाखों रूपय  

स्कुल के लिए हुये अलर्ट जारी

प्रदेश में पांच जनवरी तक स्कुलो के शीतकालीन अवकाश का नोटिस जारी किया गया है. लेकिन कुछ निजी स्कुल अभी भी खुले है. जिसके देखते हुए जिलो के कलक्टर और शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कास ली है. जिला अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राजेंद्र शर्मा हंस ने आदेश जारी किये है, जो स्कुल सरकार के आदेश का पालन नहीं किया उस स्कुल पर कारवाही की जाएगी. सिकायत दर्ज करने के लिए 0141-2704293 पर सपर्क कर सकते है, आपकी सिकायत पर जल्दी ही कारवाही की जायेगी और स्कुल के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है


Some Error