राजस्थान में इस समय चक्रवर्ती तूफान का असर अब कम होते हुए दिखाई दे रहा है, पिछले कुछ समय से यह तूफान काफी जोर पकड़ रहा था और उसी के कारण कई जगहों पर काफी ज्यादा आंधी और बारिश होते हुए देखी गई थी, लेकिन इस समय इस चक्रवाती तूफान का असर कम हो गया है, जिसके बाद बारिश भी कम हो गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी
वहीं कई जिलों में अब काफी तेज धूप निकली हुई है, जिसके कारण काफी उम्र से भी बढ़ गई है और अब तेज गर्मी होते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही हवा की रफ्तार कम हो जाने के कारण उमस भी बढ़ गई है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 से 4 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी भी होगी। वही पारा कई जिलों में 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है वहीं सर्वाधिक बार गंगानगर में देखा गया है, जहां पर यहां पारा 41 डिग्री के ऊपर गया है और यह 43 डिग्री तक पहुंच चुका है।
जिलों में बारिश का अलर्ट।
- अलवर भीलवाड़ा बारा चित्तौड़गढ़ झालावाड़ प्रतापगढ़ सीकर टोंक उदयपुर कोटासवाई माधोपुर करौली धौलपुर चित्तौड़गढ़ झुंझुनू अजमेर बांसवाड़ा भरतपुर 25 जून को बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है।
- प्रतापगढ़ भरतपुर झालावाड़ दोसा टोंक करौली धौलपुर बूंदी सवाई माधोपुर दोसा कोटा 26 जून को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश के आसार
- प्रदेश के कोटा और बारां झालावाड़ जिले में 27 जून को मध्यम या भारी बारिश की संभावना। अजमेर चित्तौड़गढ़ बूंदी अलवर करौली प्रतापगढ़ धौलपुर भीलवाड़ा जयपुर डूंगरपुर दौसा करौली के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग का नया अपडेट
इसके साथ ही राजस्थान की सरकार द्वारा मौसम विभाग का नया अपडेट जारी किया गया है, जिसके साथ ही उन्होंने बताया है कि, अभी यहां पर चित्तौड़गढ़ तो का कोटा झालावाड़ बूंदी और दौसा जिले में 40 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार बता रहे हैं।
वहीं इस समय कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें दोसा जयपुर कोटा झालावाड़ भीलवाड़ा आदि शामिल है यहां पर तेज हवाएं चल सकती है और आंधी के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
वही तूफानी चक्रवात गुजर जाने के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया है और जिले के प्रभावित लोगों से उन्होंने मुलाकात करके उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की भी बात कही है।