राजस्थान मौसम की जानकारी: 18 जिलों में होगी आफत की बरसात, कमरतोड़ बारिश से मच सकती है पानी की तबाही देखे रिपोर्ट

राजस्थान मौसम की जानकारी: पानी रे पानी तेरा रंग कैसा इस बार सावन महीने में राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर शुरू और कई इलाको में पानी ही पानी हो जायेगा और राजस्थान से बिपरजॉय तूफान के जाने के बाद ही अब बारिश थोड़ी हल्की होने लग गई है। अब सावन महीने में तो बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है।

आने वाले समय में होगी बारिश: Rajsthan weather information

जिस तरह से पिछले सप्ताह राजस्थान के कई जिलों में लोग बाढ़ और भारी बारिश के कारण परेशान थे, वहीं अब एक बार फिर मानसूनी बारिश से काफी परेशान हो गए हैं। आपको बता दें कि, राजस्थान के कई जिलो में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है और मोसम का कहर अभी और भी बढ़ने वाला है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि, अभी मानसून आने में 16 जुलाई से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसके बाद ही मौसम में थोड़ी नरमी देखी जा सकती है। वही पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो 24 घंटे में जयपुर अजमेर भरतपुर संभाग के जिलों में जमकर बारिश हुई है, जिससे कि तापमान में गिरावट देखी गई है।।

राजस्थान मौसम की जानकारी, इन जिलो में मचेगी पानी की तबाही

मौसम विभाग ने अगले दिनों में 18 जिलो में ओरेंग अलर्ट जारी किया है। जिसमे जयपुर, दौसा, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर और टोंक को शामिल किया गया है। इन जिलो में आज मोसम अपनी करवट बदलेगा और बादल जमकर बरसेगे | इसलिए मोसम विभाग ने इन जिलो में ओरेंज अलर्ट जारी किया है.

गंगानगर और हनुमानगढ़ में भी होगी जमकर बारिश

जहां एक तरफ राजस्थान में बाढ़ और बारिश के हालात हैं, वहीं कई जिलों में पानी के लिये तरस रहे है। वही गंगानगर और हनुमानगढ़ की बात की जाए तो यहां पर तापमान ठंडे मोसम के कारण बहुत ही निचे पहुंच चुका है। और ज्यादा बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। यहा आफत भरी बारिश हो सकती है।

यह भी देखे

अस्वीकरण:- हम आपके लिए रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है.  हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – अनाज मंडी भाव

Some Error