रक्षाबंधन 2023: इस वर्ष सभी हिन्दू त्यौहार दो से तिन दिन तक बनाये गए है, एसा ही कुछ रक्षाबंधन 2023 में हुआ है. लोगो में अभी भी कन्फुज बना हुआ है, क्योकि भद्रा के कारण रक्षाबंधन 2023 के त्यौहार को एक दिन आगे कर दिया है. आपकी जानकरी के लिए बता दे की आप 30 और 31 अगस्त को राखी बांध सकते है. 30 अगस्त को आप अपने भाई की कलाई पर रात के 9 बजे के बाद किसी भी समय बांध सकते है. कुछ लोगो का मानना होता है की रात को राखी नहीं बांध सकते. उस के लिए 31 अगस्त सबसे अच्छा मुहूर्त है. 31 अगस्त को आप भद्रा के डर से मुक्त हो जायेगे. आप पुरे दिन राखी बांध सकते है.
31 अगस्त रक्षाबंधन का मुहूर्त
आचार्य दीक्षित जी के अनुसार कि रक्षाबंधन का त्योहार सदैव सावन पूर्णिमा की उदया तिथि पर मनाना उचित रहता है। 2023 की साल में सावन पूर्णिमा की उदया तिथि 31 अगस्त, गुरुवार को है। जिसके कारण 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा.
यह भी पढ़ें: PM FASAL BIMA CLAIM ; 16 जिलों में फ़सल बीमा आना हुआ शुरू, जिलों की सूची
31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05:55 बजे से सुबह 07:05 बजे तक है. रक्षाबंधन के लिए यह सबसे अच्छा शुभ समय है। इसके बाद आप सुबह 08:12 बजे से शाम 05:42 बजे के बीच कभी भी राखी बांध सकती हैं। इस दौरान रक्षाबंधन मनाने से कोई दोष नहीं लगेगा। यह रक्षाबंधन का सामान्य शुभ मुहूर्त है। इस दिन सुकर्मा योग सुबह से शाम 05:16 बजे तक है.
यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन की शुभकामनाएं: रक्षाबंधन पर भाई-बहन भेजें एक-दूसरे को नए अंदाज में स्पेशल सन्देश
30 अगस्त राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
सावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10:58 बजे शुरू हो रही है और इसके साथ ही भद्रा भी शुरू हो रही है। भाद्र पूर्णिमा तिथि आरंभ से रात्रि 09:01 बजे तक। जो लोग 30 अगस्त को राखी का त्यौहार बनाना चाहते हैं उनके लिए शुभ समय रात 09:01 बजे के बाद है। रक्षाबंधन के लिए यह सबसे अच्छा शुभ समय है।
यह भी देखे:- फ्री मोबाइल योजना लिस्ट: पात्र होने के बावजूद अगर, नहीं आया लिस्ट में नाम, तो तुरंत नाम जुड़वाँये
रक्षाबंधन का ज्योतिषीय नियम क्या है?
ज्योतिषीय नियमों के अनुसार रक्षाबंधन पर्व के लिए सावन की पूर्णिमा के दिन कम से कम त्रिमुहूर्त व्यापिनी का होना आवश्यक है। सरल भाषा में समझें तो पूर्णिमा तिथि पर सूर्योदय के बाद 144 मिनट तक शुभ समय का होना आवश्यक होता है। यदि आप राखी बाधते समय सुभ समय नही देखते तो इसका असर आपके भाई पर पड़ सकता है.
यह भी देखे:- ग्रामीण आवास योजना लिस्ट : नाम लिस्ट में देखें, यदि पात्र हैं, नाम नहीं आया, तो तुरंत करें आवेदन
लेकिन इस साल अगर 30 अगस्त की रात को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया गया तो 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाया जा सकता है. उस दिन आपको रक्षाबंधन का मध्यम और सामान्य मुहूर्त मिल रहा है। जब स्थिति सामान्य न हो तो विकल्प चुनना मजबूरी बन जाता है।