सरकार अब किसानो को प्रति एकड़ 1000 रुपए की प्रबंधन राशी देगी, 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाए

नई दिल्ली:- देशभर में किसानो द्वारा धान की कटाई का काम चालू हो गया है, हर साल पराली फसल अवशेष को जलाने के बढ़ते हुए आंकड़ो को देखते हुए सरकार ने किसानो के लिए प्रति एक एकड़ 1000 रूपये देने की घोषणा की है. यह फैसला सरकार ने बढ़ते प्रदुषण और जमीनों की घटती उर्वरा शक्ति के लिए लिया है.

सरकार ने किसानो को प्रति एकड़ हजार रूपये लेने के लिए पोर्टल के माध्यम से गुइड लाइन जारी की है, लाभ लेने से पहले गाइड लाइन को ध्यान से पढ़े-

किसानो को प्रति एकड़ 1000 रुपए की प्रबंधन राशी

हरियाणा सरकार की तरफ से किसानो को प्रति एकड़ ₹1000 रूपये पराली प्रबन्धन के दिए जायेंगे, इस सम्बन्ध में सरकार ने किसानो से 30 नवंबर 2023 तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करवाए जायेंगे. अच्छी फसल लेने के लिए जमीन में उर्वरा शक्ति का होना बहुत जरूरी है, लेकिन कसन भारी मात्रा में हर साल पराली जलते है, इसके कारण जमीन और पर्यावरण दोनों का नुकसान होता है.

👉ग्वार भाव ताजा रिपोर्ट : क्या भाव भरेगा तेजी की हुंकार ?भाव घटेगा या बढ़ेगा ? ताजा जानकारी

यह योजना किसानो को जागृत करने के उद्देश्य के लिए चलाई गयी है, एक जानकारी के अनुसार पराली जलाने वाले किसानो पर कानूनन जुरमाना भी लगाया जा सकता है. पराली जलाने के मामलो के लिए सरकार ने सम्बन्धित स्थानीय प्रशाशन को भी अलर्ट मोड़ पर रखा है.

किसान जागरूक मुहीम

सरकार ने किसानो के लिए जागरूक मुहीम का आयोजन भी किया है, इसके तहत सम्बन्धित हल्के के पटवारी किसानो को पराली अवशेष के लिए जागृत करेंगे. जो किसान पराली जलाते है उन पर क़ानूनी कार्यवाही का प्रावधान की गुइड लाइन भी जारी की है.

👉खेतो में बोरिंग लगाने के लिए सरकार किसानों को दे रही आर्थिक सहायता, इस योजना के लिए करना होगा आवेदन

Some Error