Rajasthan Weather News : प्रदेश में मानसून का सीजन कमजोर होता जा रहा है, अगस्त में मानसून ब्रेक ने किसानो की चिंता को और बढ़ा दिया है. अभी पाकिस्तान की तरफ से आ रही पाकिस्तानी हवाओ ने मानसून की ट्रफ लाइन को बिलकुल कमजोर कर दिया है.
सामान्य से बिलकुल कम बारिश से फसलो में दिन प्रतिदिन नुकसान बढ़ता जा रहा है, प्रदेश में जल स्तर भी गिरावट में जा रहा है और डैम में रोजाना पानी की कमी राजस्थान के किसानो को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर रखा है.
मानसून का अंतिम दौर
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगस्त में मानसून से किसानो को भरपूर उम्मीद थी, लेकिन प्रक्रति के आगे किसी का जोर नहीं चलता. मौसम अल नीनो की और किसान अकाल की चपेट में आ गये है. अब सितम्बर में मानसून का अंतिम दौर है लेकिन दिनों दिन तापमान में बढ़ोतरी के कारण मानसून एक्टिव नही हो पा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 7 सितम्बर तक मानसून की गतिविधि बनने का अनुमान है, और अगर 7 सितम्बर तक मानसून की गतिविधि नही बनी तो अगस्त के बाद अब सितम्बर भी सूखे की चपेट में आ सकता है. राजस्थान में कल किसी भी इलाके में बारिश ना होना एक दुखद संकेत है. हालाँकि मोसम विभाग आशंका जता रहा था.
सितंबर में कब बरसेंगे बादल?
प्रदेश में मानसून पर नजर डाले तो इस बार बारिश के की रिकार्ड बने, जयपुर में इस सीजन में 452.63 मिमी बारिश इस मानसून से हो गयी है. जून और जुलाई में प्रदेश में अच्छी बारिश से फसल अच्छी थी लेकिन अगस्त सुखा होने के कारण किसान के सामने परेशानी बढ़ाने का काम किया है
👉👉 फ्री स्मार्टफोन योजना तीसरी लिस्ट जारी, जिनका पहली-दूसरी लिस्ट में नही आया, उन महिलाओ की है अब बारी.
सितंबर महीने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कारण 7 सितम्बर के बाद बारिश होने की सम्भावना लगाई जा रही है. दुसरे म्हिंमे में मानसूनी बरसात का दूसरा दौर शुरू होने से गर्मी और उमस से निजात मिल सकेगी.
सितंबर महीने मौसम कैसा रहेगा?
1-7 सितंबर : मौसम विभाग के अनुसार पहले सप्ताह में बारिश की हल्की गतिविधि हो सकती है, गर्मी और उमस का दौर जारी रहेगा. कुछ क्षेत्रो में आंधी चलेगी. 5 सितंबर के बाद बादल छाए रहने का अनुमान है.
8-14 सितंबर: राजस्थान में 8 सिम्बर के बार और 14 सितम्बर के पहले मानसून एक्टिव होने के आसार है. प्रदेश में 11-12-13 सितंबर काे कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है.
15-21 सितंबर : 15 सितम्बर के बाद राजस्थान में मानसून बिलकुल कमजोर पद सकता है, जाता हुआ मानसून बारिश या तो तेज गतिविधिया करेगा या बिलकुल कम करेगा. तापमान की बात करें तो 35 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
22-30 सितंबर : सितंबर के लास्ट सप्ताह में मानसून राजस्थान से विदाई लेगा, बारिश की संभावना का अंतिम चरण होगा. तापमान में कुछ गिरावट दर्ज होगी.