प्रेदश में अभी मानसून रूठा हुआ है, जिसके कारण राजस्थान में बारिश देखने को नही मिल रही है. तर्फ लाइन जो सामान्य राजस्थान के उपर से गुजरती है वो पहाड़ो की तरफ खिसक गयी है. जिसके कारण प्रदेश में पश्चिमी हवाए ने अपना रुतबा दिखाना शुरू कर दिया है. इस सितम्बर के पहले सप्ताह के लास्ट तक रहने के आसार बने हुए है. राजस्थान के कुछ क्षेत्रो में अभी भी बादल मंडरा रहे है, जेसे शादी में फूफा. बारिश किअही भी दिखाई नहीं दे रहे है.
यह भी देखे
टर्फ लाईन दिशा चेंज : सितंबर के पहले पेज में इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बरसांत, लगेगी 7 दिन झड़ी
कल प्रदेश में कुछ तहसील और गाव में बारिश देखने को मिली है. भरतपुर के पास वाले क्षेत्र में तेज हवाए के साथ हल्की बारिश दर्ज की गयी है. हल्की बारिश का शिलसिला करीब आधे घंटे तक जारी है जिसके दौहरण 17 मिमी बारिश को दर्ज किया गया है. दोपहर के समय तेज धुप का सामना करना पड़ा, लेकिन रात्रि के समय ठंडी हवाए में रात खुशनुमा रहा है. दोपहर के बाद जिले के आस पास बारिश का दोर फिर से शरू हो गया, जयपुर मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले एक सपताह तक ऐसा ही मौसम रहने की समभ्वाना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
Gold Price Today: भाव में बड़ा उलटफेर, देश विदेश में सोने का ताजा भाव देखे
दुसरे सप्ताह में फिर लगेगी झड़ी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अपाहे सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में ऐसा किसी भी प्रकार का सिस्टम नही बना जिससे कारन बारिश हो. इस बार भादों में बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। ग्लोबल वार्मिंग का असर दुनिया पर पड़ा है, लोकल सिस्टम या कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद ही बारिश की उम्मीद होती है।मौसम विभाग ने इस महीने काम बारिश की रिपोर्ट पहले ही जारी कर दी थी। इस महीने के लास्ट तक प्रदेश में बारिश नही होगी और सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे। आज राजस्थान में किसी भी जिलें में बारिश का अलर्ट जारी नही हुआ है। विभाग के अनुमान के अनुसार अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसके कारण प्रदेश में मानसून फिर से राजस्थान में मेहरबान हो सकता है।
यह भी देखे….
- KCC ऋण माफ़ी लिस्ट शुरू, ऋण नहीं चूका पा रहे है तो, यह फार्म जल्दी अप्लाई करे
- Kcc व लोनधारक किसान : अगर नही चूका पा रहे है ऋण, तो मत होवे हताश, सरकार देगी ऋण में काफी…
- फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट : सिर्फ 2 मिनट में स्मार्ट फोन योजना लिस्ट में अपना नाम देखें
- Free LPG Cylinder Scheme : योगी सरकार अब लोगों को देने जा रही फ्री गैस सिलेंडर
- 10 दिनों का मौसम : छाए रहेंगे बादल, मानसून को लेकर बड़ी खबर, देखें आईएमडी रिपोर्ट…