सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 1 मई 2023: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5390 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5300 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान प्लांट बालो की कमजोर मांग और पर्याप्त सप्लाई से सोयाबीन में बीते सप्ताह में -90 रूपये प्रति कुन्टल गिरावट दर्ज हुआ,खाद्य तेलों की लगातार गिरावट से सोयाबीन की मांग घटी।
सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट 1 मई 2023
कमजोर मांग और पर्याप्त स्टॉक के चलते बीते सप्ताह सोयाबीन के भाव औसतन 75-150 के बीच टूटे। आवक कोई ख़ास दबाव नहीं है लेकिन सोया का तेल और सोयमील की डिमांड कमजोर पड़ने से साल्वेंट प्लांटों की खरीद रुकी। मार्च महीन में भारत ने 141967 टन सोयाबीन का आयात किया।
अफ्रीकी देशो में सोयाबीन के भाव निचे होने की वजह से सोयाबीन का लगातार आयात हो रहा है। भारत का खुद उत्पादन बढ़ा है और ऊपर से आयात भी जारी रहने से सप्लाई फ़िलहाल डिमांड से अधिक है। वहीं सोया तेल के आयात में भी मुनाफा हो रहा है इसलिए लोकल क्रशिंग धीमी पड़ रही है।
सोयमील का निर्यात और घरेलु मांग पिछले कुछ दिनों से रुक गया है और खरीदार भाव के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं।विदेशी बाज़ारों में भी सोयाबीन की स्टॉक फ़िलहाल पर्याप्त है जिसके चलते अंतराष्ट्रीय बाजार भी घट रहे हैं। कमजोर मानसून 1 एल-नीनो के प्रभाव और सोयाबीन के भाव उम्मीद से कम होने की वजह से आने वाले सीज़न में सोयाबीन की बुवाई और उत्पादन घट सकती है।
महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के चार्ट के अनुसार,भाव 5200 के निचले स्तर तक आने का अनुमान था 5200 एक प्रमुख सपोर्ट है और कल हमने सोयाबीन के भाव में निचे से थोड़ा सुधार भी देखा।
विदेशी बाजारों का समर्थन मिला तो यहाँ से सोयाबीन में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है और अगर 5200 का स्तर टुटा तो फिर 5000 के निचे फिसलने की सम्भावना बढ़ जाएगी। जिनके पास स्टॉक है वह कीर्ति प्लांट के भाव के अनुसार 5200 के स्टॉप लॉस समझकर होल्ड करें।
ध्यान रहे की सीज़न के शुरुआत में कृषि बाजार भाव सर्विस ने स्पष्ट रिपोर्ट दी थी की सोयाबीन में एक बार की तेजी रहेगी। शुरुआत में कीर्ति प्लांट के भाव ऊपर में 6100-6150 तक गए थे उसके बाद फिर लगातार गिरावट जारी है।
सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: देखिये अंतराष्ट्रीय बाजार में तेजी-मंदी की विशेष रिपोर्ट