किसानो के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है, सुचना के मुताबिक राज्य सरकार किसानों से टूटा-फूटा व सिकुड़ा गेहूं खरीदेगी, लेकिन कीमतों में कुछ प्रतिशत दाम कम दिए जायेंगे. ध्यातव्य रहे की मार्च के महीने में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से गेहूं की फसल पर गहरा प्रभाव देखने को मिला. जिसे किसानो की चिंता बढ़ गयी क्योंकि गेहूं का दाना प्रक्रति की चपेट में आने के कारण पूर्ण आकार नहीं ले पाया.
किस राज्य में खरीदा जायेगा टूटा-फूटा व सिकुड़ा गेहूं?
किसान साथियों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देश में पहली बार इस बढ़ी घोषणा की दावेदारी की है. किसानो की लगातार इन्टरनेट पर अलग अलग माध्यमो और प्रखर नेताओ के विधानसभा सवालों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है. इसके पीछे मंडियो में कुछ मापदंड निर्धारित किये गए है.
मापदंड के अनुसार गेहूं के दाने 18 प्रतिशत से ज्यादा खराब नहीं होने चाहिए. प्रतिशत का आंकलन के लिए मंडी में लैब की व्यवस्था की गयी है. पहले यह नियम 6 प्रतिशत का था. मानक दर बढ़ाने से किसान लगातार सरकार की वाहवाही कर रहे है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने भी इसे मंजूरी प्रदान कर दी है और उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागु कर दिया है.
गेहूं भाव में प्रतिशत कटौती
फ़िलहाल गेहूं का MSP रेट (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक टूटे व सिकुड़े होने पर गेहूं मूल्य में कटौती प्रतिशत इस प्रकार की जाएगी।
गेहूं क्वालिटी | भाव में कटौती |
6 प्रतिशत तक | कोई कटौती नहीं होगी |
6-8 प्रतिशत तक | 5.31 रुपये प्रति क्विंटल |
8-10 प्रतिशत तक | 10.62 रुपये प्रति क्विंटल |
10-12 प्रतिशत तक | 15.93 रुपये प्रति क्विंटल |
12-14 प्रतिशत तक | 21.25 रुपये प्रति क्विंटल |
14-16 प्रतिशत तक | 26.56 रुपये प्रति क्विंटल |
16-18 प्रतिशत तक | 31.87 रुपये प्रति क्विंटल |
राज्य सरकार किसानों से कम चमक वाले गेहूं को भी लेगी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 18 प्रतिशत से अधिक खराब होने पर गेहूं नहीं खरीदा जाएगा। इसके अलावा अगर गेहूं के दानों की चमक 10 प्रतिशत से ज्यादा और 80 प्रतिशत तक कम है तो गेहूं भाव में प्रति क्विंटल 5.31 रु की दर से कटौती की जाएगी। 10 % से कम चमक वाले गेहूं के दाम में कटौती नहीं की जाएगी।
अस्वीकरण:- किसान साथियों, आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे, व्हाट्सअप ग्रुप – आज का मंडी भाव