महाराष्ट्र के चुनिंदा सटोरिये तुअर एवं दाल के भावों में तेजी करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनियों की थोक में खरीदी निकलती है, सौदा होने के बाद जब मंडियों में तुअर एवं दाल के बेचवाल खरीदी के लिए जाते तब कच्चा माल नहीं मिलता है इस बार महाराष्ट्र में तुअर की क्वालिटी अच्छी नहीं उतर रही है। 20 प्रतिशत हल्की एवं 12 13 प्रतिशत हरी निकलती है कर्नाटक की तुअर ठीक है , किंतु उपलब्धि कमजोर है।
तुअर एवं दाल में तेजी
बाजार में यह भी चर्चा है कि इस बार फिर से तुअर का खेल पर तेजी वाले सटोरियों का कब्जा हो गया है और तेजी करने के मूड में हैं , क्योंकि सरकारी गोदाम खाली हैं। घरेलू बाजार बढ़ने के साथ विदेशों में भी भाव बढ़ जाते हैं। तेजी वाले सटोरिये प्रातः मंडियों में ऊंचे भाव पर एक – दो लॉट खरीदकर तेजी की हवा फैला देते हैं।
मंडी भाव
कोल्हापुर मंडी में गुरुवार को प्रातः 9 बजे तुअर का एक लॉट 8450 रुपए बिक गया , जिसकी इंदौर में पड़तल 8650 रुपए बैठती है। संध्या को 150 से 200 रुपए घटाकर बेचवाल आ गए। इस वर्ष तुअर एवं चावल के भावों में तूफानी तेजी आ गई है तुअर एवं दाल का कट्टा 30 किलो का आने से भी लागत और भाव भी बढ़ गए। पूर्व में 25 किलो का कट्टा आता था बासमती चावल बड़ी मात्रा में तेज हो गया। इससे आम आदमी का बजट 40 प्रतिशत बिगड़ गया। भाव सुनकर वापस लौटने लगे हैं। तुअर एवं दाल में हल्की – सी मांग है।
मूंग, उडद, और गेहूं में तेजी
मूंग के टेंडर धीरे – धीरे बढ़कर जाने लगे हैं। इंदौर में टेंडर मूंग की एक मोटर 7500 रुपए बिक गई। आंध्र में नए मूंग की आवक शुरू हो गई है। नया मूंग बारीक 8000 रुपए बिका। आंध्र का मूंग एकाध माह तक बाजार की आपूर्ति करेगा।
उड़द में ग्राहकी कम है और भाव लगभग स्थिरता लिए रहे। चेन्नई मुंबई में छोटा उड़द 6900 रुपए पर स्थिर है। कुछ मिलों ने दाल में 100 रुपए बढ़ाए हैं। मूंग दाल मोगर में 100-100 रुपए बढ़ाए हैं।
तुअर एवं दाल 200 से 300 रुपए तेज हो गई। हाल में खाद्य निगम के टेंडर में उत्तरप्रदेश को अधिक कोटा दिया था क्योंकि सर्वाधिक कमी वहीं थी। इसके अलावा बाजार में यह अफवाह भी है कि गेहूं के बिक्री भाव घटाकर 2150 रुपए किए जा सकते हैं। ऐसी स्थित में कोई भी प्लांट वाला अधिक मात्रा में खरीदकर घाटा क्यों उठाना चाहेगा पिछले टेंडर में 9 लाख टन बिका था। इस टेंडर में 4 से 4.25 लाख टन के आसपास बिक्री हुई। नया गेहूं भी आने लगा है अगले कुछ दिनों में आवक बढ़ सकती है। इंदौर मंडी में 2000 बोरी मंडी गेट के बाहर एवं एक हजार बोरी मंडी प्रांगण में आया। मंडी गेट के बाहर नकद रुपया मिल जाता है।