प्रदेश में आने वाला है तूफान, कई जिलों में भारी बारिश का चेतावनी. मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

प्रदेश में नए विक्षोभ के कारण कल जयपुर के साथ आसपास वाले संभाग में बारिश देखने को मिली है. उतर से आने वाली हवाए के कारण प्रदेश में कोहरा छाये रहता है और दिन भर में बादलो में आवाजाही देखने को मिल रही है.

बगाल की खाड़ी में बन रहे कम दवाब के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटो में चुक्र्वती तूफान बन्ने की संभवाना है. यह तूफान अनुमान के अनुसार आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तट के टकराने की संभवाना है. तूफ़ान का ना मिचौग से संबोधित किया गया है. भारतीय मौसम विभाग के इस तूफान के कारण कुछ राज्यों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभवाना जताई है.

इस तूफान के आसर राजस्थान के साथ-साथ कई राज्यों में दिखाई देगा. इसके कारण उतरी- पश्चिमी के साथ मध्य भारत में बादल छाये रहेगे और कुछ राज्यों में मुसलाधार बारिश होने की संभवाना है. कल तूफान का असर तमिल में दिखाई देने की संभवाना है. साथ में यह तूफान बगलादेश की तरफ भी मुड़ सकता है. मौसम विभाग ने समुद्र में जाने पर रोक लगा दी है. कुछ दिन पहले गुजरात में तूफान ने तबाही मचाई है.

यह भी पढ़ें

17 दिनों के बाद सुरंग से बाहर आये मजदूरो ने सुनाई अपनी आपबीती, बताया नर्क से भी खराब थे,,,,,

Some Error