चना भाव में मजबूती का ट्रेंड दिखा, जल्द लेगा उपरी सर्किट – देखे ताजा रिपोर्ट

चना भाव में मजबूती का ट्रेंड दिखाई दे रहा है, जल्द ही चना भाव बढ़ने के संकेत दिखाई दे रहे है. नाफेड और प्राइवेट स्टॉक 22- 25 लाख टन का चना कारोबार दिखा रहा है, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की चना मजबूती का ट्रेंड ले रहा है. दिल्ली मंडी में भी चना मजबूती के साफ संकेत दिखाई दे रहे है.

हाजिर चना भाव में मजबूती का ट्रेंड
⏩पिछले सप्ताह हाजिर चना भाव में मजबूती का ट्रेंड दिखा
⏩चना उत्पादन में पोल की संभावना को देखते हुए स्टॉकिस्ट धीरे धीरे सक्रीय हो रहे
⏩दरअसल 3 वर्षों से चना में व्यापारी मार खा रहा इसलिए जल्दबाजी में नहीं
⏩सर्वे- राजस्थान/मध्य प्रदेश / गुजरात और उत्तर प्रदेश में चना बोआई 30-35% कमजोर
⏩राजस्थान-मध्य प्रदेश में बारिश से चना को कही कही नुकसान भी सर्वे में दिखा
⏩आज भी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश
⏩चना उत्पादन इस सीजन 70 लाख टन से अधिक नहीं
⏩नाफेड और प्राइवेट स्टॉक 22- 25 लाख टन के आसपास
⏩चना उत्पादन कमजोर रहने से भविष्य मजबूत
⏩दिल्ली चना अगले सप्ताह अच्छी मजबूती दर्ज कर सकता है
⏩दिल्ली चना लॉन्ग टर्म में 5800-6000 का लक्ष्य इस सीजन के लिए कम से कम

चना में कितनी तेजी आएगी

चना में नुकसान और बुवाई के आंकलन को देखते हुए चना भाव एक्सपर्ट के मुताबिक चना में 200 से 800 रूपये की तेजी आने का अनुमान है. तेजी अगले माह से आएगी, अभी मंडियो में बारिश के कारण खराब मोषम को देखते हुए इस सप्ताह चना कमजोर होने की उम्मीद जताई झा रहिया है.

यह भी देखे

Some Error