राजस्थान में बढ़ते समय के साथ सर्दी भी अपना जोर पकड़ रही है. उतर से आने वाली हवाए के कारण प्रदेश में सर्दी जोर पकड़ रही है. बीते दिनों में राजस्थान के 12 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से निचे दर्ज किया गया है. राजस्थान में सबसे कम तापमान माउन्ट आबू पर दर्ज किया गया है. और माउन्ट आबू के साथ दुसरे स्थान पर फतेहपुर में दर्ज किया गया है, फेथापुर में रात का तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
SBI का बंपर धमाका : मुर्गी पालन पर पाये 75% तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई…
सीकर का तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले साथ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. हलाकि आज रात के समय में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने की संभवाना बनी हुई है. उतरी हवाए के कारण नायुतम तापमान में भारी गिरवाट देखने को मिल सकती है.
Instant Personal Loan : 12 घंटों अभी आवेदन करे में 6 ₹ लाख का तत्काल लोन, मोबाइल से अभी करें आवेदन,,
पहाड़ो पर मेहरबान होगा विक्षोभ
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसका प्रभाव जल्दी ही देखना शुरू हो जायेगा. पहाड़ो पर सर्दी जोर पकड़ने के कारण बर्फबारी होगी. बर्फबारी के कारण कुछ रस्ते बंद होने की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी का असर राजस्थान में दिखाए देगा. उतर से आने वाली हवाए अपने साथ टंडी हवाए का आवागमन करेगी. प्रदेश में इस सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा.
खरीफ 2022 फसल बीमा लिस्ट: किसानो के 7.75 लाख पॉलिसियों का क्लेम जारी | PDF देखे