आज का मौसम: गर्मी ने अपने तेवर किये तीखे, अब लू का करे स्वागत

आज का मौसम: राजस्थान में गर्मी ने अपने कदम रख लिए है, अभी तक गर्मी ने अपना पहला कदम रखा है अभी लोगो को गर्मी के तेवर देखना बाकि है. अगले सप्ताह में गर्मी 45 डिग्री से पार जाने की संभावना है. बढ़ते गर्मी का असर से मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है की अगले सप्ताह में ज्यादा लू चलने की संभवाना है. लू के चलते तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. पाकिस्तान में एंटी साइक्लोनिक सिस्टम का असर अब राजस्थान में दिखाई देगा जिसका असर से लू का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी देखे.. जैविक खेती पर किसानों को प्रति एकड़ 10000 रूपये अनुदान, आज ही फॉर्म का आवेदन करे

मई का पहला सप्ताह कभी शुहाना रहा है, लेकिन अब गर्मी का दोर शुरू हो गया है. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार मई में 45 डिग्री से पार हो सकता है तापमान. सुहानी सुबह के दिन गए अब सुबह के समय हमें चटकती धुप का सामना करना पड़ता है. प्रदेश में दोपहर के समय सड़के सुनसान रहने लगी है. बेमौसम के कारण प्रदेश में मई महिना सर्दी का दोर शुरू कर दिया था.

यह भी देखे… किसानो को कृषि मशीनों पर 50% तक सरकार की तरफ से बंपर सब्सिडी,

आज का मौसम

आज अधिकाश राज्यों में तेज धुप का सामना करना पड़ेगा. कुछ राज्यों में आज का तपमान 42 डिग्री तक रहेगा. आज ज्यादा क्षेत्र में बारिश होने की संभावना नही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अधिकास क्षेत्रो में 2 से 3 डिग्री तक पहुँच सकता है.

Some Error