धिरे-धिरे पश्चिमी विक्षोभ का असर जाने के बाद अपने गर्मी ने तांडव शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की अपनी रिपोर्ट के अनुसार अगले चार दिनो में तापमान 44 डिग्री तक पहुँच जायेगा.
राजस्थान में आज से गर्म चलाना शुरू हो गयी है. आज हमें कुछ स्थानों पर लू देखने को मिल सकती है. 9 मई के बाद राजस्थान के टीले तपने सुरु हो जायेंगे. इस बिच में आपको गर्मी से राहत मिलसे के आसार है यह आसार आपको 13 व 14 मई को देखने को मिल सकता है. बीकानेर में बादल छाये रहने से तापमान में गिरवाट देखें को मिला है.
यह भी देखे. अपने खेत की मिट्टी परीक्षण केसे करवाए | जाने नमूना लेने का तरीका
पिछले सप्ताह में राजस्थान शुष्क रहा था जिसके कारण प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर नही दिखाए. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर अब ख़तम होने जा रहा है. आने वाले दो चार दिनों में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. राजस्थान के कुछ जिलो में अभी भी तापमान 44 डिग्री तक पहुँच गया है और साथ में यहाँ पर आपको लू देखने को मिल सकती है. आने वाले समय में घर से बाहर निकलना भी मुस्किल हो जायेगा. राजस्थान निवासियों का मानना है की इस बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी नही पड़ेगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बाते दे की कुछ स्थानों पर गर्मी रिकोर्ड तोड़ने वाली है.
यह भी देखे.. वैज्ञानिक तरीके से मुर्गी पालन एवं पोषण प्रबंधन
पश्चिमी विक्षोभ का असर
13 और 14 मई को कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर आपको बिकने और शेखावाटी क्षेत्र में दिखाई दे सकते है. और बाकि क्षेत्र में आपको गर्मी का सामना करना पद सकता है. इस बार गर्मी का ज्यादा असर जोधपुर में होने वाला है.
यह भी देखे..गांव से करे बकरी पालन का बिजनेस शुरू, सरकार दे रही है 90% सब्सिडी
आज चलेंगी गर्म हवाएं
आज आपको अपने क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आज कुछ सथानो पर 20 किलोमीटर प्रतिघंटा के साथ तेज हवा चलने के आसार है. तेज हवा का असर आपको राजस्थान में पश्चिमी और दक्षिण दिशा में होगा.
यह भी देखे..पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 लिस्ट