राजस्थान में मौसम ने फिर बदली करवट, 3 दिनों तक इन जिलो में हो सकती है बारिश, जयपुर और कोटा में देर रात हुई बरसात

राजास्थान रहवासियों तेज धुप से परेशान है और इधर बारिश की कमी के कारण फसल ख़राब हो गयी है. प्रदेश में कोटा और जयपुर में देर रात तक बारिश दर्ज की गयी है. राजस्थान में कल तेज हवाए ने भी आवागमन किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना हुआ है, जिसके असर से राजस्थान में बारिश देखने को मिल सकती है. अब जल्द ही मानसून लाइन अपने सामान्य स्थान में शिफ्ट होने वाली है. जिसके कारण पूर्वी राजस्थान और दक्षिणी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़ें

शौचालय के लिए ऐसे करे आवेदन पाए 7 दिनों में पैसा आपके अकाउंट में,,,

मौसम विभाग जयपुर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 सितंबर को 20 जिलों में बारिश होने की संभवाना. 8 से सिस्टम ज्यादा सक्रिय होगा। जिसके चलते पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधिया ज्यादा बढ़ेगा. तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें

अब किसान अपनी फसल की खुद करें गिरदावरी, जाने केसे करे गिरदावरी

इन जिलों के लिए हुआ अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर पर 6 सितम्बर और टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 8 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Some Error