अगले तीन दिन होगी कमर तोड़ बारिश, राजस्थान से उत्तर प्रदेश तक पहुंची टर्फ लाइन

आज का मौसम: पाकिस्तान से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ ने विराट रूप ले लिया है। इसका ज्यादा असर राजस्थान में दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के साथ उसके आसपास वाले क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की टर्फ लाइन उतर प्रदेश तक बनी है। जिसके प्रभाव कुछ क्षेत्र पर दिखाई दे रहा है।

यह भी देखे:- सरकार की इस योजना से महिलाओं को मिलेगा 10 साल तक चलने वाला मुफ्त सोलर चूल्हा, यहां से करें आवेदन

आने वाले अगले तीन दिन राजस्थान के लिए मुसीबत बन सकते है। मौसम विभाग जयपुर के निर्देशक ने पाकिस्तान के नजदीकी क्षेत्रो के लिए अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान से 30 मई को राजस्थान आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ अरब सागर से बहुत नमी लेकर आ रहा है जो अपना कहर राजस्थान में दिखयेगा। 30 से 31 मई को मौसम जमकर बरसने वाला है।

यह भी देखे:- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023, जल्दी करे आवेदन

राधेश्याम शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार विक्षोभ अपना कहर 2 जून तक दिखयेगा। जिसमे बारिश के साथ आंधी की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ की हवाई राजस्थान के पश्चिमी से दक्षिण तक एक टर्फ लाइन बनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश तक अपना रुतबा बनाये हुए है।

6641ce1b-3f1e-4418-9406-390379f6361f.jpg

यह भी देखे:- मोबाइल से जमीन और प्लाट नापने का तरीका 

हल्की बारिश की सम्भवना

आज जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, और बीकानेर में हल्की बारिश होने की सम्भवना है। पिछले पांच दिनों से मौसम लगातार बदल रहा है। कल दोपहर के बाद जयपुर, कोटा, और भरतपुर जिलो में बिजली के साथ हलकी बारिश होने की सम्भवना है। आज रात के समय कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी आने की पूर्ण संभावना है।

Some Error