घर में होने चाहिए ये पौधे जो नौकरी और व्यापार में करेगा तरकी

क्या आपके व्यापार में वृद्धि नहीं हो रहा है, आपकी काफी मेहनत करने के बाद निराश होना पड़ता है. परेशानी ने आपको चारो तरफ से घेर लिया है तो आपको अपने घर ये लक्ष्मी विष्णु कमल को लगाना चाहिए. भारतीय धर्म के अनुसार देवी लक्ष्मी को हम धन की देवी मानते है. और लक्ष्मी और विष्णु एक साथ विराजमान होते है. इसकी आकर्ती अत्यधिक सुंदर होती है.

भारतीय धर्म के अनुसार लक्ष्मी विष्णु कमल ला पोधा समृद्धि लाने के लिए होता है. यदि आप इसे अपने घर में लगते है तो यह समृद्धि को पल भर में आपके घर में ले आता है. अपने कार्य में विघन उत्पन होने से बचने के लिए अपने कार्य स्थान पर रख सकते है. यह पोधा आकर में छोटा होता है, जिस कारन आप अपने घर में किसी भी स्थान पर लगा सकते है. यह छोटा होने से बहुत प्यारा लगता है. अपने घर की शोभा बढ़ने में भी मदद करता है. इसे आप अपने रूम में खिड़की के पास या टेबल पर रख सकते है.

यह भी देखे….मनी प्लांट को वास्तु के अनुसार अपने घर में लगाये, जाने लगाने के तरीके

यदि आप अपने कार्य में व्यस्त रहते है. पोधे की देखभाल नही कर सकते तो, यह आपके लिए उतम चयन हो सकता है. क्योकि इस पोधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नही है. इसके लिए आप उचित मिटटी का चयन करना होगा.

पोधे को सामान्य धुप की आवश्यकता होती है क्योकि धुप के कारन पोधा ज्यादा हरा-भरा रहता है.

यह भी देखे…घर के सामने गार्डन कैसे बनाएं: घर के लिए छोटा बगीचा डिजाइन करने के बेस्ट टिप्स

किसी धार्मिक पोधे को लगाने के लिए आपको दिशा की जानकारी होना जरुरी होता है वर्ना आपको इसकी हानि भी हो सकती है, लक्ष्मी विष्णु कमल को हमेशा उतर और पूर्वी दिशा में रखना चाहिए, जिसके कारन आपके विचार और व्यापार में समृद्धि होती है.

आज ही लक्ष्मी कमल को लगाने का विचार बनाये और अपने जीवन में परिवर्तन देखना शुरू करे.

यह भी देखे…. 10 पौधे जो कमरे और घर के अंदर रखे जा सकते है

Some Error