Today Weather: प्रदेश में दो दिन उथल-पुथल से भारी नुकसान, देखे आगे का मौसम

राजस्थान में दो दिन लगातार भारी बारिश और ओलावार्ष्टि के कारण बड़ा नुकसान देखने को मिला है. मार्च महीने में गर्मी का दौर शुरू हो जाता है, पिछले वर्ष की तुलना में मार्च का पहला सप्ताह ठंडी में निकने की समभ्वाना है. मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है. आज तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है, विभाग के अनुमान के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जायेगी. मार्च के दुसरे सप्ताह में मौसम सामान्य रहेगा. आदे मार्च में तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज होना शुरू हो जाएगी. इसके बाद गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू हो जायेगी.

फसल नुकसान मुआवजा: ख़राब हुई फसल का बीमा हुआ जारी, 32 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा

बीते दिन में राजस्थान के बिकनेर, नागौर, झुझुनू और हनुमानगढ़ में हवाए की रफ़्तार को तेज दर्ज किया गया है. इसके साथ ओलावार्ष्टि जमकर देखी गयी है. किसानो के चहरे लटके हुए नजर आये, बेमौसम बारिश के कारण फसलो का काफी नुकसान हुआ है. राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश चुरू में दर्ज की गयी है.

उंझा मंडी 02 मार्च 2024 : जीरा और अजवाईन के भाव तेज, सौफ और सुवा भाव लुढ़के

किसानो का नुकसान

बारिश के कारण सरसों, गेहूं, चने, धनिया, मैथी का नुकसान देखने को मिला है. और नागौर में ओलावार्ष्टि के कारण जीरा, सोफ़,ईसबगोल, सरसों आदि का भारी नुकसान देखने को मिला है. हनुमानगढ़ में सभी फसल नष्ट हो गेती है.

Mirzapur 3 मुन्ना भैया एक बार फिर से अपने दर्शको के सामने दिखने देने वाले है, इस दिन होगी रिलीज फिल्म

Some Error