आज का लहसुन का भाव 03 मार्च 2023, जानिए मंडियो में हाजिर रेट

आज लहसुन का भाव 03 मार्च २०२३ को राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य मंडियो में विस्तार से देखे. लहसुन में सबसे ज्यादा तेजी इस सप्ताह जोधपुर में अधिकतम भाव 9100रूपये बिकवाली दर्ज की गयी. हम आपके लिए रोजाना मंडी भाव की ताजा जानकारी लेकर आते है.

आपको लहसुन के आलावा अन्य मंडियो के भाव की लेटेस्ट जानकारी लेनी है तो आप हमारे होम पेज पर विजिट करके अधिक जानकरी ले सकते है. मांग और बोली से लहसुन का भाव ज्यादा या काम हो सकता है. इसलिए अपबा व्यापार अपने जोखिम पर करें, किसी लाभ या हानि के लिए हमारा पोर्टल जिम्मेदारी नहीं होगी.

मध्यप्रदेश में लहसुन का भाव

मध्यप्रदेश में आज 03 मार्च 2023 को मंदसौर, देवास, इंदौर, और ग्वालियर आदि अनाज मंडियो में लहसुन का भाव निम्नांकित चल रहा है-

मंडी नामन्यूनतम भावअधिकतम भाव
मंदसौर2250/-7500/-
कालापीपाल3100/-5200/-
देवास800/-1500/-
स्योपुरकलां5000/-5200/-
पीपारिया600/-3100/-
सांवेर2100/-7100/-
ग्वालियर3500/-5100/-
इंदौर 2250/-5400/-
लहसुन का भाव रेट लिस्ट मध्यप्रदेश

लहसुन का भाव राजस्थान मंडी

आज दिनांक 03 मार्च 2023 को राजस्थान की स्थानीय मंडियो में लहसुन का भाव इस प्रकार चल रहा है-

मंडी नाम न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
बीकानेर2800/-3000/-
जोधपुर1500/-9100/-
अजमेर800/-2800/-
कोटा1500/-6000/-
सूरतगढ़4000/-5100/-
प्रतापगढ़1500/-7100/-
चित्तौरगढ़3500/-5000/-
राजसमंद3000/-5200/-
राजस्थान में लहसुन भाव की रेट लिस्ट
लहसुन का भाव
लहसुन का भाव

यह भी देखें –

Recent Posts

डिस्क्लेमर:- हमारे दवारा प्रदशित भाव के आंकड़े व्यापारियों से लेकर प्रदर्शित किये गए है. लसून की बिकवाली करने से पहले सम्बन्धित मंडी में भाव की पुष्टि अवश्य कर लेंवे. धन्यवाद

आज जोधपुर मंडी में लहसुन का भाव क्या चल रहा है?

जोधपुर में लहसुन के भाव रूपये 1500/- से 9100/-रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है.

Some Error