नमस्कार किसान साथियो, आपके लिए जीरा भाव में तेजी-मंदी रिपोर्ट में आने वाले दिनों में और वर्तमान जीरा भाव बताया है, साथियो जीरे के भाव में तेजी एक बार फिरे देखने को मिल रही है. जीरा के भाव ने नये रिकॉर्ड पर बढ़ रहे है. इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की जीरा भाव में तेजी कब और तेजी कितनी आएगी.
पूरी जानकारी निचे दि गयी है किसान साथियो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े
जीरा भाव में तेजी-मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो, कल वायदा बाजार में जीरा भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली. तेजी की मुख्य वजह जीरा की अच्छी एक्सपोर्ट डिमांड और मौजूदा सीजन के अंत में स्टॉक की कमी है।जीरे की बढती मांग के कारन जीरा भाव में सुधार हुआ है और भाव में भी बढ़ोतरी हुई है.
जीरे भाव तेजी का कारण
किसान मित्रो राजस्थान में बीते साल बे मौसम बारिश और अन्य गतिविधियों के कारण जीरा की फसल को काफी नुकसान हुआ. सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चालू सीजन में अकेले राजस्थान में बेमौसम बारिश से एक हजार करोड़ रुपये की फसल को नुकसान हुआ है, जिसमें अकेले जीरे की फसल का नुकसान 600 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
जीरे में तेजी का यह मुख्य कारण है। मजबूत निर्यात मांग के साथ-साथ कम स्टॉक और खड़ी फसल में नुकसान। मौजूदा समय में भारतीय घरेलू बाजार और वैश्विक बाजार में जीरे की मांग मजबूत बनी हुई है। और भावो में भी सुधार हो रहा है. अब जीरा का भाव कई मंडियों में 65 हजार पर कर चूका है.
अब जीरा भाव में तेजी आयेगी या मंदी
किसान साथियों, जीरा भाव में अचानक से तेजी आने का कारण जीरे की बढती मांग को माना जा रहा है. अगर मांग और बढती है तो भाव में और इन्जाफा हो सकता है और भाव थोड़े बहुत और बढ़ सकते है. अभी व्यापारी भाई अपना स्टोक नहीं निकाल रहे है और अधिकतर किसानो ने अपना जीरा बिकवाली कर दिया.
उंझा और मेड़ता मंडी में जीरे की मांग का अच्छा समर्थन लगातार मिलना जारी है, अभी जीरा का भाव 70 हजार + भी जा सकता है, हालाँकि यह तेजी विदेशी जीरे की आवक तक ही सिमित होगी.
अस्वीकरण:- किसान साथियों, व्यापर अपने विवेक से करे. व्यापर में हुये लाभ-हानि के लिये हमारा पोर्टल जिम्मेदार नही होगा. हम आपके लिए हम रोजाना वायदा बाजार भाव, हाजिर मंडी भाव, मौसम जानकारी, और भाव भविष्य जैसी उपयोगी जानकारी लेकर आते है. हमारे साथ सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते है, फेसबुक पेज – मंडी भाव टुडे