यूरिया और डीएपी : किसानो के लिए सरकार ने हित में फैसला लागु करते हुए यूरिया और डीएपी की नई कीमते लागू की है, ताकि किसान भाई इसका लाभ उठा सके. भारत की अर्थव्यवस्था में किसानो का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और भारत की समर्धि को बढ़ाने में किसान की बहुत मजबूत कड़ी होती है.
किसानो को हर साल यूरिया और डीएपी की भरपूर आवश्यकता रहती है लेकिन रेट में बढ़ोतरी किसानो की कमर तोड़ने का काम करते है, इन्ही आवश्यकताओ को देखते हुए बिहार सरकार ने यूरिया और डीएपी की नई दरे लागू की है.
यूरिया और डीएपी नये रेट
फसलो के लिए यूरिया और डीएपी बहुत आवश्यक उर्वरक है, क्योकि ये फसलो में उर्वरक के रूप में पोषण प्रदान करते है ताकि फसल में अच्छी पैदावार मिल सके. बिहार सरकार ने किसनो के हित में कदम उठाया है ताकि किसानो को कम कीमत में अच्छी गुणवता वाली यूरिया और डीएपी उर्वरक सही कीमत पर मिल सके.
किसानो को अब यूरिया और डीएपी के लिए नई कीमते इस प्रकार राखी गयी है.
उर्वरक | वजन | कीमत |
---|---|---|
यूरिया (नीम कोटेड) | 45 किलोग्राम | 266.50 रुपये |
डीएपी | 50 किलोग्राम | 1,350 रुपये |
एमओपी | 50 किलो | 1,700 रुपये |
यूरिया और डीएपी कहाँ मिलेगी?
बिहार सरकार ने नए रेट कजा एलान सभी सरकारी, निजी कृषि केंद्रों और दुकानों पर लागू किया है, इन्हें किसानो के लिए समय समय पर स्टोक दिया ज्कायेगा. जानकारी के अनुसार यूरिया और डीएपी किसान अपने नजदीकी केंद्र से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें
सीनियर सिटीजन इस योजना के तहत हर महीने मिलेगे 5 हजार रूपये की पेंसन, जाने कैसे करे आवेदन,,,
कृषि विभाग शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर
मनमानी करने वालो पर शिक्जा कसने के लिए बिहार सरकार ने शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि किसान अपनी शिकायत सीधा विभाग को दे सके. किसान अब अपने फोन से हेल्पलाइन नंबर 0612-2233555पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
अन्य शिकायत के माध्यम के लिए सरकार ने किसानो के लिए एक मेल भी जारी किया है किसान अब मेल के जरिये भी अपनी शिकायत सम्बन्धित बिभाग को कर सकता है, मेल शिकायत के लिए ईमेल Fertilizer.bihar@gmail.com पर अपनी मेल क्र सकता है. किसानो की भलाई के लिए के लिए खरीदे गए उर्वरकों की बिक्री रसीद प्राप्त करने की सलाह देती है।