इस समय देश के कई राज्यों में मानसून अब दस्तक दे चुका है, वहीं इस समय राजस्थान में भी काफी उमस और गर्मी हो रही है। इसकी वजह से काफी लोग परेशान है भी है। पूर्वी राजस्थान के लोगों को अब जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है।
राजस्थान में कल से बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कल से थोड़ी राहत मिल सकती है। वही बताया जा रहा है कि, जयपुर अजमेर और उदयपुर संभाग में 25 जून से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही 19 जिलों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि, शुरुआत में यहां मध्यम बारिश होने का अनुमान है जो कि, थोड़ी हल्की बारिश हो सकती है जो कि, 3 से 4 दिन तक लगातार जारी रहेगी।
इसके साथ ही पश्चिम राजस्थान के जोधपुर बीकानेर के साथ अन्य जिलों में भी 1 सप्ताह और तेज गर्मी के साथ उमस होगी आने वाले समय में यहां पर भी जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि, माधोपुर बूंदी झालावाड़ और कोटा जिले में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही 30 से 35 किलोमीटर स्पीड से यहां हवाएं चल सकती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
वही राजस्थान में कई जगहों पर इस समय बारिश जारी है, हालांकि आभारी ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 24 घंटे में श्री महावीर जी करौली में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसके साथ ही भुसावर में भी 10 मिलीमीटर और टोडाभीम में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ ही अलवर जयपुर भोपाल सागर में भी बारिश दर्ज की गई।