मौसम की जानकारी, प्रदेश में कल होगा मौसम में बड़ा हेरफेर, कुछ स्थानों पर बारिश का अलर्ट

प्रदेश में सर्दी ने इस बार अपने कदम रोक दिए है, पिछले वर्ष दिसम्बर महीने के सुरु से ही कड़ाके की सर्दी देखने को मिली है, लेकिन इस बार बादलो और धुप में आँख मिचोली चल रही है. सर्दी ने अभी तक अपने तेवर तीखे नहीं किये है. दिन और रात के समय सर्दी रहती है और दोपहर के समय धुप अपने नखरे तीखे करती है.

tractor trailer accident attorney, tractor trailer Accident Lawyers In U.S.

मौसम की जानकारी– वराजस्थान में इस बार दिसम्बर के पहले सप्ताह से ही मौसम हने अपना मिजाज बदल रखा है. सर्दी और तप्तिस एक दुसरे के साथ खेल रही है. रात के समय में सर्दी अपना तेवर दिखने में कामयाब होती है लेकिन सुबह के बाद अपने तेवर फीके कर देती है. राजस्थान में कल एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने की संभवाना है. जिसके कारण प्रदेश में बारिश का दौर फिर से सुरु हो जायेगा.

Rajasthan Fasal Bima List 2023 : फसल बीमा की लिस्ट हुई जारी, यहाँ से देखें लिस्ट में नाम

मौसम बदलने का कारण

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस बार दिसम्बर के सुरु में ही मौसम में बदलाव देखने को मिले है. मौसम के बदलाव के कारण ज्यादा नमी और बादलो में आवाजाही लगी रहती है, जिसके कारण दिन के समय में कुछ सर्दी के अहसास किया जा सकता है. और रात के समय में भी तापमान में ज्यादा गिरवाट देखने को नही मिल रही है.

Some Error