Weather News Update: मानसून एक बार अच्छी तरह सक्रिय हो जाने से मौसम की गतिविधियों में बदलाव आया है. बीते 24 घंटे में मानसून ने फैलाव लेते हुए अच्छी बारिश की है, हालाँकि होने वाली बरसात हल्की से मध्यम ही देखि गयी है.
इधर राजस्थान में भी कुछ जिलो में मानसून से हल्की बरसात देखने को मिली है, बीते 24 घंटे में जोधपुर, नागौर, पाली और चूरू जिलें के कुछ इलाको में हल्की बारिश दर्ज की गयी है. आज पश्चिमी राजस्थान में तापमान में भी गिरावट देखने को मिला है. आज 5 से 8 डिग्री तापमान में कमी दर्ज की गयी है.
मानसूनी बारिश सक्रिय
भारतीय मौसम विभाग की सुचना के अनुसार मानसून अच्छी तरह एक्टिव है, और मानसून ट्रफ लाईन का परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, इसके कारण आने वाले 24 घंटे में दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान है.
राजस्थान में पिछले 2 दिन में जयपुर, भरतपुर, अजमेर कोटा और उदयपुर संभाग के 19 जिलों में जमकर बारिश हुई. तापमान में कमी देखने को मिल रही है. आज राजस्थान के पश्चिमी जिले जैसे जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, सहित बीकानेर सम्भाग में भी अधिकतम तापमान में गिरावट रही है.
मौसम अपडेट: 9 सितंबर 2023
🔹मानसून ट्रफ लाईन का परिसंचरण तंत्र आज मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है तथा अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में अवस्थित है।
🔹आज 9 सितंबर को, एक बार पुनः भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ जिलो में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां 10-11-12 सितंबर को केवल छूटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
🔹पश्चिमी राजस्थान के संभाग बीकानेर, जोधपुर में आगामी दो दिन तक छुटपुट हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर मौसम मुख्यतः पहले से कुछ ठंडा रहने की संभावना है।
नया वेदर सिस्टम एक्टिवः
मौसम सुचना केंद्र जयपुर के विशेषज्ञों के अनुसार मानसूनी ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर, उदयपुर, से मध्प्रदेश के भोपाल, रायपुर पुरी से होकर दक्षिणपूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है. इस कारण ये वेदर सिस्टम बने हुए है. नये वेदर सिस्टम से भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का अनुमान है.