पिछले कुछ समय से राजस्थान में बारिश का दौर शुरू है, वहीं अब बारिश थोड़ा थमते हुए नजर आ रही है, लेकिन अब राजस्थान के लोगों के बारिश होने की वजह से चेहरे पर खिले हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गर्मी से भी लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है, ऐसे में मौसम विभाग बारिश को लेकर ताजा जानकारियां भी अपडेट की है।
👉देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें दिल्ली, लखनऊ, और अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम अपडेट 22 सितंबर 2023
मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर यानी कि, आज बारिश की गतिविधियों में थोड़ी बहुत कमी देखने को मिलेगी। इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर से हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
आज इन जिलो में होगी बारिश
🔹पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं आज मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
🔹दिनांक 22 से 26 सितंबर 2023 के दौरान उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
🔹 पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में आज मौसम साफ रहने तथा छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में इस समय कई तालाब और नदियों के साथ-साथ बांध भी भर चुके हैं। वही अजमेर की बात करें तो विधि शाम को बारिश ज्यादा देखने को नहीं मिली है, मौसम विभाग के माने तो इस समय कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सूचना दी है कि, इस मौसम में लोग सुरक्षित स्थानों पर रहे। पेड़ों के नीचे बैठने से भी बचे साथ ही मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से भी बचे। ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले। कई जगह पर जल जमाव की स्थिति भी बनी हुई है और गरज के साथ आंधी चलने की भी संभावना है।
इस समय राजस्थान में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है, वही राजस्थान के कई हिस्सा में इस समय बरसात हुई है। इसके अलावा पश्चिमी इलाकों में भी हल्की बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
👉राजस्थान में 22 से फिर बदलने वाला है मौसम, यहां जानें कब और किस जिले में बरसेंगे बादल