Weather Update Rajasthan: मौसम सुचना केंद्र राजस्थान के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के कुछ इलाको में बारिश का अनुमान है, विभाग के अनुसार बारिश के साथ तेज हवा के थपेड़े भी चलेंगे. आज पाकिस्तान की और से आ रही पश्चिमी हवाओ से राजथान का तापमान गर्म रहा.
दिनभर अधिकाश प्रदेश में आज तापमान में वर्धि दर्ज की गयी, हालाँकि दोपहर में बादल छाये रहे. बीते दिनों से बारिश की कमी राजस्थान के लिए संकट उत्पन कर रखा है. ऐसे में किसानो को बारिश का बेसर्बी से इंतजार है.
आज पश्चिमी हवाओं से राजस्थान का तापमान
राजस्थान में आज दिन गर्म धुप के साथ शुष्क वातावरण का माहोल रहा. सभी मौसम केन्द्रों पर तापमान में बढ़ोतरी गरज की गई. तेज धूप के कारण आज तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी. लोगो को तेज धुप में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी देखे
केंद्र सरकार देगी 75 लाख नए उज्ज्वला योजना फ्री घरेलू गैस सिलेंडर कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन
मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा. सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में और न्यूनतम तापमान माउन्ट आबू में 22 डिग्री रहा. मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
ग्वार की फसलो में नुकसान
राजस्थान के उतरी, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में ग्वार की फसल अच्छी होती है, लेकिन अगस्त में सबसे कम बारिश होने के कारण ग्वार की फसल में 60 फीसदी खराबा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार अब दिन बी दिन ग्वार की फसल में नुकसान हो रहा है क्योंकि जमीन में नमी बहुत नीचे जा चुकी है.
बारिश नहीं हुई तो होगा और नुकसान
कृषि विशेग्यो के अनुसार राजस्थान में बिरानी कृषि की अधिकता होने के कारण बारिश ही एक फसल बचाने का प्रमुख स्त्रोत है, लेकिन अल नीनो के कारण अबकी बार सुखा अकाल जैसा माहोल बन गया है. इधर imd और जयपुर ,मौसम विभाग के अनुसार 5 सितम्बर के बाद समस्त राजस्थान में बारिश होने का अनुमान है.
यह भी देखे
इस योजना के तहत सरकार दे रही है किसानों को फ्री में 6 लाख रूपये, जाने सम्पूर्ण जानकरी, आप भी ले सकते है लाभ
सीजन खरीफ 2023 में बारिश नहीं होने से बाजरे की फसल में 30 से 45 फीसदी नुकसान बताया जा रहा है, अगले सप्ताह तक बरसात नहीं होती तो यह नुकसान 60 फीसद तक पहुंच जाएगा। साथ ही अन्य फसलों को भी नुकसान होना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग जयपुर का पूर्वानुमान, इन जिलों में होगी बारिश
मौसम सुचना केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में अगले 48 घंटे में सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, करौली, दौसा जिलो में बरसात होने का अनुमान है. हालाँकि तेज बारिश का अलर्ट जरी नही कियता गया, हल्की से मध्यम खंड वर्षा के साथ तेज हवाओ का अनुमान है.