इस बार किसान सोयाबीन की इन किस्मों की करें बुवाई, ज्यादा पैदावार होगा
अगले महीने से स्वबीन की बुवाई सुरु होने वाला है
इंडिया में अधिक मात्रा में सोयाबीन की बुवाई होती है
बीएस 6124 के लिए 35-40 किलों बीज प्रति एकड़ बेस्ट है
इतने बीज में एक हेक्टेयर में करीब 20-25 क्विंटल तक उत्पादन देता है
यह बीज सोयाबीन की फसल 90-95 दिनों में तैयार होती है
और जेएस 2069 सोयाबीन की बुवाई 15 जून से 22 जून तक कर सकते है.
इसका बुवाई में प्रति एकड़ 40 किलो बीज लगता है और एक हेक्टेयर में लगभग 22-26 क्विंटल उत्पादन होगा
अगले वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लिक करें
Learn more